Edited By Raunak Pareek, Updated: 11 Jul, 2025 03:09 PM

चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। निम्बाहेड़ा क्षेत्र में एक इनोवा कार से 449 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है जिसकी कीमत करीब 67.50 लाख रुपये आँकी गई है। चालक...
मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 449 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया है। यह डोडाचूरा एक इनोवा कार में अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। जब्त किए गए मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग ₹67.50 लाख आँकी गई है। हालांकि, कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए थे। इसी क्रम में, सीआईडी सीबी जयपुर से मिली एक पुख्ता सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया। डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव और एसएचओ रामसुमेर के निर्देशन में गठित इस टीम ने गुरुवार को रानीखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान नीमच की ओर से आ रही एक इनोवा कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखते ही वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की। कांस्टेबल जगदीश ने सूझबूझ से स्टॉप स्टिक का उपयोग कर गाड़ी के एक पहिए को पंचर कर दिया, इसके बावजूद चालक कार को भगाकर मडडा चौराहे की ओर ले गया। अंततः वह कार को सड़क किनारे छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा के उप निरीक्षक कन्हैया लाल मौके पर पहुंचे और इनोवा की तलाशी ली। वाहन से कुल 449 किलो 900 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ और कार को जब्त कर लिया गया है, और पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
यह कार्रवाई CID-CB जयपुर के एडीजी दिनेश एम. एन. की विशेष सूचना पर की गई। पुलिस अब तस्करी से जुड़े नेटवर्क की छानबीन कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से लाई जा रही थी और किन-किन लोगों से जुड़ी हो सकती है।