बदलते मौसम में खांसी-जुकाम की चपेट में आ रहे बच्चे, चिकित्सकों की सलाह, बरतें एहतियात

Edited By Chandra Prakash, Updated: 30 Oct, 2024 05:53 PM

children are falling prey to cough and cold in the changing weather

बदलते मौसम में बच्चों में खांसी-जुकाम की समस्या सामने आ रही है। दिन में गर्मी व रात में ठंड रहने से बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस कारण अस्पतालों में खांसी-जुकाम की शिकायत वाले बच्चों को लेकर पहुंचने वाले परिजनों की संख्या एकाएक बढ़...

 

नुमानगढ़, 30 अक्टूबर 2024 । बदलते मौसम में बच्चों में खांसी-जुकाम की समस्या सामने आ रही है। दिन में गर्मी व रात में ठंड रहने से बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस कारण अस्पतालों में खांसी-जुकाम की शिकायत वाले बच्चों को लेकर पहुंचने वाले परिजनों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। बड़ों के साथ बच्चों को भी डेंगू हो रहा है। 

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के. खान गौरी ने बताया कि अभी सर्दी का मौसम शुरू हुआ है। इस कारण बच्चे गर्म कपड़े नहीं पहन रहे। दिन में गर्मी व रात में ठंड रहती है। इस वजह से बच्चों को सर्दी, खांसी, जुकाम की शिकायत हो रही है। चैकअप के लिए आने वाले कई बच्चों को भर्ती भी करना पड़ रहा है। सर्दी के मौसम व ठंड से बच्चों में खांसी-जुकाम की समस्या पैदा हो रही है। डेंगू का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। बच्चे को खांसी-जुकाम के साथ डेंगू होने पर दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए बच्चों का मच्छरों से बचाव करें। बच्चों को भी डेंगू हो रहा है लेकिन अभी तक कोई गंभीर मरीज नहीं मिला है। यह परिजनों एवं चिकित्सकों के लिए अच्छी बात है लेकिन फिर भी एहतियात जरूरी है। 

उन्होंने बचाव के उपाय बताते हुए कहा कि घरों में कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें। घर के आसपास कहीं भी पानी एकत्रित न होने दें। इस बदलते मौसम में बच्चों को ठंडा पानी न पीने दें। अन्य ठंडी खाद्य सामग्री से भी परहेज रखें। मच्छरों से बचाव ही डेंगू से बचाव है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बुखार होने पर मलेरिया और डेंगू होने की संभावना रहती है। नॉर्मल हल्का बुखार आता है वहीं डेंगू में तेज बुखार आता है और शरीर टूटता है। शरीर पर चकते के निशान भी पड़ जाते हैं। इस तरह के लक्षण सामने आने पर नजदीकी चिकित्सक की सलाह लें। इस हालत में तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!