Edited By Chandra Prakash, Updated: 11 Aug, 2025 12:44 PM

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में आए प्रत्येक परिवादी की समस्याओं और परिवेदनाओं को धैर्यपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक...
जयपुर, 11 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई में आए प्रत्येक परिवादी की समस्याओं और परिवेदनाओं को धैर्यपूर्वक सुना। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
जनसुनवाई में विभिन्न जिलों से आए लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। इनमें भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ, स्थानीय विकास कार्य, और प्रशासनिक स्तर पर लंबित मामलों से संबंधित शिकायतें शामिल थीं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनहित के मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री निवास पर हुई इस जनसुनवाई में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया।