पुर कस्बे के मंदिर में अपशिष्ट फेंकने की घटना से आक्रोश, तीन संदिग्ध हिरासत में

Edited By Raunak Pareek, Updated: 21 Jul, 2025 05:07 PM

charbhuja temple vandalism pur nagaur 2025

नागौर जिले के पुर कस्बे में चारभुजानाथ मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति पर अपशिष्ट फेंकने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हुए और धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।...

शहर के उपनगर पुर में देर रात माली मोहल्ले में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर व हनुमान मूर्ति पर अज्ञात ने फेंका अपशिष्ट पदार्थ जिससे आमजन में भारी आक्रोश व्यक्त हो गया इस घटना जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया महिला पुरुष इकट्ठे होने लग गए और मंदिर परिसर में महिला बच्चे पुरुष धरने पर बैठ गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पुर थाना पुलिस को मिलते ही पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और लोगों में समझाइश कर कठोर कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके  पश्चात मौके पर शांति स्थापित हो पाई। 

सीसीटीवी खंगाले तीन लोगों को लिया हिरासत में

लोगों में भारी आक्रोश को देख थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने सीसीटीवी खंगाले जिसके आधार पर तीन जनों को हिरासत में लिया अभी पुलिस उनसे गहन पुछताछ कर रही है। 

किया हनुमान चालीसा का पाठ और भजन किर्तन

पुर उप नगर पुर में देर रात भवाई माली समाज मोहल्ले में चारभुजा नाथ मंदिर के ऊपर व हनुमान मूर्ति के ऊपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपशिष्ट पदार्थ फेंक दिया गया। जिस हिंदू समाज के सभी लोगों में भारी रोज व्याप्त हो गया तथा पुलिस प्रशासन को सूचना देकर दोषियों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं पुरुष एवं बच्चे तथा युवा मंदिर के बाहर ही गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए तथा हनुमान चालीसा एवं भजनों का जाप कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तारी करने तक बैठे रहने पर अड़ गए।  फिलहाल कस्बे में शांति बनी हुई है मंदिर में पूजा अर्चना होम से शांति की जा रही है।  

 

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!