Edited By Raunak Pareek, Updated: 21 Jul, 2025 05:07 PM

नागौर जिले के पुर कस्बे में चारभुजानाथ मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति पर अपशिष्ट फेंकने की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हुए और धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।...
शहर के उपनगर पुर में देर रात माली मोहल्ले में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर व हनुमान मूर्ति पर अज्ञात ने फेंका अपशिष्ट पदार्थ जिससे आमजन में भारी आक्रोश व्यक्त हो गया इस घटना जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लग गया महिला पुरुष इकट्ठे होने लग गए और मंदिर परिसर में महिला बच्चे पुरुष धरने पर बैठ गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पुर थाना पुलिस को मिलते ही पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और लोगों में समझाइश कर कठोर कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके पश्चात मौके पर शांति स्थापित हो पाई।
सीसीटीवी खंगाले तीन लोगों को लिया हिरासत में
लोगों में भारी आक्रोश को देख थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने सीसीटीवी खंगाले जिसके आधार पर तीन जनों को हिरासत में लिया अभी पुलिस उनसे गहन पुछताछ कर रही है।
किया हनुमान चालीसा का पाठ और भजन किर्तन
पुर उप नगर पुर में देर रात भवाई माली समाज मोहल्ले में चारभुजा नाथ मंदिर के ऊपर व हनुमान मूर्ति के ऊपर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपशिष्ट पदार्थ फेंक दिया गया। जिस हिंदू समाज के सभी लोगों में भारी रोज व्याप्त हो गया तथा पुलिस प्रशासन को सूचना देकर दोषियों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं पुरुष एवं बच्चे तथा युवा मंदिर के बाहर ही गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए तथा हनुमान चालीसा एवं भजनों का जाप कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तारी करने तक बैठे रहने पर अड़ गए। फिलहाल कस्बे में शांति बनी हुई है मंदिर में पूजा अर्चना होम से शांति की जा रही है।