इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार, बाप-बेटे व पोते की मौत

Edited By Chandra Prakash, Updated: 12 Aug, 2024 05:51 PM

car fell into indira gandhi canal father son and grandson died

टिब्बी तहसील क्षेत्र में ऐलनाबाद मार्ग पर गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास एक कार सोमवार सुबह नहर में गिर गई। कार में सवार पिता-पुत्र व पोते की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार किशोर अपने पिता को कार चलाना...

हनुमानगढ़, 12 अगस्त 2024(बालकृष्ण थरेजा): टिब्बी तहसील क्षेत्र में ऐलनाबाद मार्ग पर गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास एक कार सोमवार सुबह नहर में गिर गई। कार में सवार पिता-पुत्र व पोते की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार किशोर अपने पिता को कार चलाना सीखा रहा था। साथ ही वीडियो बना रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित हुई कार अचानक इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। कार लॉक होने की वजह से तीनों बाहर नहीं निकल पाए। हादसे की सूचना के बाद तहसीलदार चंदन पंवार, संगरिया डीएसपी करण सिंह मान पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार सवारों की पहचान गांव राठीखेड़ा निवासी के रूप में हुई। 

जानकारी के अनुसार गांव राठीखेड़ा निवासी सानिब हुसैन (16) पुत्र मरबूब आलम अपने पिता मरबूब आलम (48) पुत्र अरशद हुसैन को सोमवार सुबह कार चलाना सीखा रहा था। कार में इन दोनों के साथ मरबूब आलम के बड़े बेटे का बच्चा हसनैन (3) पुत्र गुलाम मुस्तफा भी सवार था। सुबह करीब आठ बजे जब वे गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास पहुंचे तो वीडियो बनाते समय अचानक कार अनियंत्रित होकर इंदिरा गांधी नहर में गिर गई। देखते ही देखते कार नहर में समा गई। आसपास के लोगों ने कार को नहर में गिरते देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार व उसमें सवार तीनों जनों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और तलाश शुरू की। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर को गोताखोरों व एसडीआरएफ की टीम ने कार व उसमें से तीनों शव बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार सूरेवाला से नहर के पटड़े पर आई थी। कार में सवार चालक पहले शीशे से हाथ बाहर निकाल कर मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था। उसके बाद वो नीचे उतर कर दूसरी साइड में बैठ गया और एक अन्य व्यक्ति ड्राइवर सीट पर बैठ गया। फिर ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने भी बाहर मोबाइल फोन निकाल कर वीडियो बनाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान कार नहर में जा गिरी। हालांकि परिजनों को कहना है कि सानिब हुसैन अपने पिता मरबूब आलम को कार चलाना सीखा रहा था, तभी हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि मरबूब आलम राठी खेड़ा गांव की दरगाह में इमाम थे। सानिब हुसैन पढ़ाई कर रहा था।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!