सीमा सुरक्षा बल की सक्रियता से भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन सहित 11 करोड़ की हेरोइन बरामद

Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Oct, 2024 06:50 PM

bsf recovered heroin worth 11 crores along with a drone

बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग के द्वारा समय-समय पर भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए जाते हैं कि वर्तमान समय में पाक अपनी नाकाम हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। मादक पदार्थों को सीमा पार से अपने क्षेत्र में पहुंचाकर...

बीकानेर, 2 अक्टूबर 2024 । बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग के द्वारा समय-समय पर भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए जाते हैं कि वर्तमान समय में पाक अपनी नाकाम हरकतो से बाज नहीं आ रहा है। मादक पदार्थों को सीमा पार से अपने क्षेत्र में पहुंचाकर युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए अजय लूथरा उप महानिदेशक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर ने अपने इलाके के अंतर्गत सघन चौकसी बढ़ाई  गई। 

 

PunjabKesari

 

विदुर भारद्वाज उपमहानिरीक्षक (सामान्य) के द्वारा आसूचनाओं का विश्लेषण करके मुखबीरों से आसूचनाओं के आदान प्रदान करके तस्करों के इलाके की सक्रियता के बारे में आसूचनाओं इकट्ठा करने के उपरांत एक अक्टूबर को भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित सीमा चौकी नीलकंठ के इलाके में एक ड्रोन बरामद किया गया फलस्वरूप अजय लूथरा उप महानिरीक्षक बीकानेर के दिशानिर्देश के अनुसार महेंद्र सिंह कमांडेंट 114वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों और फील्ड सामान्य शाखा के निरीक्षक तारा चंद यादव और उसकी टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया गया । इसी सर्च अभियान के  फलस्वरूप दो अक्टूबर को 2 किलो 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 11 करोड़ रुपए है । इस मामले की जांच पुलिस थाना खाजूवाला को दी गई पुलिस अपनी अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। इस उपलब्धी पर महानिरीक्षक महोदय ने 114वीं वाहिनी के समस्त कार्मिकों एवं फील्ड जी टीम, सामान्य शाखा के कार्मिकों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की गई ।

 

PunjabKesari
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!