दौसा में पति-पत्नी में मामूली कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष, दोनों में हुई चाकूबाजी, पत्नी की मौत,पति घायल

Edited By Chandra Prakash, Updated: 25 Mar, 2025 02:22 PM

bloody fight between husband and wife in dausa over a minor dispute

दौसा जिले के सिकराय विधानसभा के मानपुर थाने इलाके में पति पत्नी में आपसी विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों में आपस में जमकर चाकूबाजी हो गई। जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर...

दौसा, 25 मार्च 2025 । दौसा जिले के सिकराय विधानसभा के मानपुर थाने इलाके में  पति पत्नी में आपसी विवाद इतना बढ़ गया, कि दोनों में आपस में जमकर चाकूबाजी हो गई। जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति को  गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया । पति आजाद मोहम्मद की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सिकराय कस्बे में एक दंपति में आपसी में विवाद इतना बढ़ गया । कि मामूली कहासुनी खूनी खेल में तब्दील हो गई और दोनों ने आपस में चाकूओं से हमला कर दिया । जिसमें पत्नी अफसाना बानो की मौत हो गई। अफसाना बानू सिकराय अस्पताल में जीएनएम के पद पदस्थ थी। दोनों पति-पत्नी सोमवार को ही एक कमरा किराया पर लेकर ही शिफ्ट हुए थे। दंपति भीलवाड़ा के बेरी गांव के बताए जा रहे हैं ।

बहरहाल, मानपुर डिप्टी एसपी दीपक कुमार, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान, मानपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार सहित पुलिस बल मौके पंहुचा । पुलिस विवाद के कारणों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। डिप्टी एसपी दीपक कुमार मीणा का कहना है कि पति पत्नी ने सोमवार को ही कमरा किराया पर लेकर शिफ्ट हुए। तत्काल में आपस में विवाद हुआ था । प्रथम दृष्टया चाकूबाजी हुई  है, दोनों के गले पर चाकू से गला कटा हुआ था, पत्नी की मौत हो गई, पति को जयपुर रैफर किया । मौके SFL टीम को बुलाया गया । पत्नी के हाथ में चाकू मिला है । विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। 

मृतका के भाई ने प्रताड़ित करने लगाया  आरोप
मृतका के भाई दिलखुश अली का कहना है, कि गत रात मुझे  सूचना मिली थी, मेरी बहन के ननदौई का फोन आया था । उन्होंने कहा कि आप दौसा अस्पताल जाओ मैं जयपुर जा रहा हूं । जब मैं यहां पहुंचा तो पता चला मेरी बहन की पति ने गला रेत हत्या कर दी । विवाद तो बहुत दिनों चल रहा था । मेरी बहन को प्रताड़ित करते रहते थे । अलग-अलग तरह की डिमांड रखते थे, दो महीने पहले ही सिकराय पोस्टिंग हुआ था । होली के छुट्टी के दौरान बहन ने मुझे बोला था, लेकिन मैं समझा बुझाकर भेजा, मेरी बहन की  नंदे उकसाने का आरोप लगाया है। 

मानपुर थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 8 बजे के आसपास सूचना मिली सिकराय कस्बे कोई पति-पत्नी आपस में झगड़ा हो गया है ।  पति की सांसें चल रही थी, पत्नी बेसुध हालत में थी । एम्बुलेंस से दोनों को दौसा भिजवाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद पति को जयपुर रैफर कर दिया गया । वहीं पत्नी की मौत हो गई । पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया । 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    174/8

    20.0

    Royal Challengers Bangalore

    177/3

    16.2

    Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

    RR 8.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!