मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर बीजेपी विधायक ने कसा तंज, कहा- कभी-कभी संघर्ष करें तो शोभा भी बढ़ती है..

Edited By Ishika Jain, Updated: 08 Dec, 2024 02:40 PM

bjp mla took a dig at minister kirori lal meena

राजस्थान की भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बने हुए है। किरोड़ी लाल मीणा को लेकर विपक्ष तो लगातार तंज कस ही रहा है। मगर अब खुद बीजेपी के विधायक भी किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे है। शनिवार...


राजस्थान की भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बने हुए है। किरोड़ी लाल मीणा को लेकर विपक्ष तो लगातार तंज कस ही रहा है। मगर अब खुद बीजेपी के विधायक भी किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे है। शनिवार को सिविल लाइन्स से जप विधायक गोपाल शर्मा ने किरोड़ी लाल को नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि किरोड़ीलाल मीणा प्रदेश के बड़े नेता हैं। उनका सारा जीवन संघर्ष में गुजरा है। उन्होंने आगे कहा कि कई बार संघर्ष करने वाला व्यक्ति हर बार संघर्ष के लिए उतारू रहता है। लेकिन वह कभी-कभी संघर्ष करें तो उसकी शोभा बढ़ती है और नेतृत्व मजबूत होता है। गोपाल शर्मा ने आगे कहा कि उनका एक ही मैसेज है कि गरीब आदमी को न्याय मिलना चाहिए। लेकिन हमेशा ही संघर्ष करें और सोचे कि आजाद भारत में भी संघर्ष करूं। 

दरअसल, विधायक गोपाल शर्मा ने शनिवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी की 38वीं गुलदाउदी प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गोपाल शर्मा ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा के चार दशक के जीवन को मैने पत्रकारिता की दृष्टि से भी देखा है। वह हमेशा संघर्षशील रहे हैं। लेकिन संघर्ष भी विराम चाहता है। 

गौरतलब है कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर की CI कविता शर्मा के बीच 3 दिसंबर की देर रात विवाद हो गया था।किरोड़ी लाल मीणा सीआई कविता शर्मा पर भड़क गए थे। दरअसल किरोड़ी लाल ने सीआई कविता शर्मा पर SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार को परेशान करने के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि पुलिस ने बेवजह छात्र नेता को उसकी पत्नी के साथ कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान सीआई मंत्री से कह रही थी कि सर आप गुस्सा क्यों हो रहे हैं? आराम से बात करिए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!