Edited By Chandra Prakash, Updated: 02 Aug, 2024 03:50 PM
दौसा के इरफान अहमद हमेशा से खेलों को बढ़ावा देने के लिए और स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जाने जाते रहे हैं । हालांकि इरफान अहमद का जन्म मुस्लिम परिवार में हुआ है, लेकिन इनका लगाव हमेशा से हर बच्चे से रहा है, जो बच्चा भारत में कुछ कर...
कोटा, 2 अगस्त 2024 । कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई । एक बदमाश ने दिनदहाड़े भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक अब्दुल वाहिद मुल्तानी पर बीच बाजार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फेल गई । इस दौरान आनन-फानन में लोगों ने घायल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उसका उपचार जारी है । लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कैथुली थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
दरअसल इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है । जिसको लेकर सीआई अनिल कुमार टेलर ने बताया कि घटना सूरजपोल गेट के पास लेबर चौराहा की है। चाकू के हमले में भाजपा नेता अब्दुल वाहिद मुल्तानी के चोट लगी है। ऐसे में उन्होंने आश्वासन दिलाया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं घायल भाजपा नेता के बेटे जियाउल ने बताया कि उसके पिता अब्दुल वाहिद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। इस बात पर कुछ कट्टरपंथी रंजिश रखते है। वे आज सुबह चूहे पकड़ने का पिंजरा लेने बाजार गए थे। सूरजपोल गेट के पास पड़ोसी अब्दुल सलाम पठान ने अपने साथियों के साथ पिता पर हमला कर दिया। चाकू से पेट और गर्दन पर वार कर दिया।