बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी बनी मिसेज यूनिवर्स, थाईलैंड में हुई प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

Edited By Ishika Jain, Updated: 05 Mar, 2025 06:33 PM

bikaner native angela swami becomes mrs universe

बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी मिसेज यूनिवर्स बनी है। एंजिला स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। एंजिला स्वामी ने हाल ही में 24 से 28 फरवरी 2025 को आयेाजित थाईलैण्ड की राजधानी पटाया...

बीकानेर। बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी मिसेज यूनिवर्स बनी है। एंजिला स्वामी ने राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर कीर्तिमान स्थापित कर बीकानेर का गौरव बढ़ाया है। एंजिला स्वामी ने हाल ही में 24 से 28 फरवरी 2025 को आयेाजित थाईलैण्ड की राजधानी पटाया में सम्पन्न हुई मिसेज यूनिवर्स ब्यूटी प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर मिसेस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है। 

इससे पूर्व एंजिला ने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल वर्ष 2024 का भी ताज पहन कर बीकानेर का मान बढ़ाया है। साथ ही वैश्विक स्तर पर हुई प्रतियोगिता में जहां पूरे विश्व की श्रेष्ठ महिलाओं ने हिस्सा लिया। वहीं एंजिला ने श्रेष्ठतम का खिताब हासिल कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। 

एंजिला स्वामी ने अपने इस आत्मविश्वास व सफलता श्रेय अपने परिवारजन और जीवनसाथी हेमन्त स्वामी को देती है। जो मौजूदा एनटीपीसी नागपुर में वरिष्ठ प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। एंजिला के दो पुत्रियां है और इनके पिता सत्यनारायण स्वामी एवं ससूर सूर्य नारायण स्वामी ने वर्तमान युग के साथ आगे बढ़ते हुए एंजिला को प्रोत्साहित किया। 

आज के युग में वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता में सुन्दरता को ही नहीं बल्कि बुद्धिमता, व्यवहार व सम्पूर्ण व्यक्तित्व को परखकर निर्णय लिया जाता है। वहीं एंजिला ने यह खिताब अपने नाम कर यह साबित कर दिया कि बीकानेरी व्यक्ति विश्व के किसी भी कोने में जाए वह अपनी छाप छोड़े बिना नहीं रहता। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!