महिला को बातो में लगा सोने के जेवर उड़ाने वाली बिहार गैंग का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाइक जब्त

Edited By Chandra Prakash, Updated: 07 Aug, 2024 07:50 PM

bihar gang that stole gold jewellery busted

शहर के प्रताप नगर स्थित सेठ सावरिया नगर से गत 26 जुलाई को महिला को बातों में लगा सोने चांदी के जेवरात चमकाने के बहाने जेवरात उड़ा ले जाने के मामले का सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस खुलासा किया । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जबकि एक बाइक को जब्त...

चित्तौड़गढ़, 7 अगस्त 2024 । शहर के प्रताप नगर स्थित सेठ सावरिया नगर से गत 26 जुलाई को महिला को बातों में लगा सोने चांदी के जेवरात चमकाने के बहाने जेवरात उड़ा ले जाने के मामले का सदर चित्तौड़गढ़ पुलिस खुलासा किया । पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जबकि एक बाइक को जब्त किया है।

बता दें कि गत 26 जुलाई को चित्तौड़गढ़ शहर के प्रताप नगर स्थित सेठ सावरिया नगर से शांति लाल सुथार की पत्नी को अज्ञात बदमाश पुराने बर्तन व गहने चमकाने के बहाने सोने के जेवर व चांदी की मूर्तियां लेकर रफूचक्कर हो गए । इस वारदात को बाइक सवार दो बदमाशों ने अंजाम दिया था । मामले में वांछित अपराधियों की तलाश व गिरफ्तारी कर माल बरामदगी के लिए थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एएसआई नगजीराम, कांस्टेबल कुलदीप कृष्ण, गजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, विनोद कुमार की पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साधनों से अज्ञात आरोपियों को नामजद कर उनके निवास पहुंचे । जहां दो आरोपी बिहार के कटीहार जिले के गिरीयामा थाना फलका निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार पुत्र सदानन्द शाह ठठेरा एवं कटीहार जिले के लक्ष्मीपुर थाना बरारी निवासी 38 वर्षीय दिलीप शाह पुत्र सरयुग शाह ठठेरा को गिरफ्तार किया । जबकि घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया । घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास व शेष आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। मामले में अन्य दो आरोपी कटीहार जिले के लक्ष्मीपुर थाना बरारी निवासी 38 वर्षीय विजेन्द्र शाह उर्फ विठ्ठल साह पुत्र प्रदीप शाह व 35 वर्षीय बमबम शाह पुत्र श्याम शाह ठठेरा की गिरफ्तारी शेष हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है । 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!