आयकर छूट में बड़ा गड़बड़ झाला, राजनीतिक दलों ने फर्जी डोनेशन दिखा 500 करोड़ का रिफंड उठाया

Edited By Chandra Prakash, Updated: 17 Jul, 2025 01:58 PM

big mess in income tax exemption in bhilwara

आयकर विभाग की जांच में टैक्स भुगतान के बोगस क्लेम की राशि अकेले भीलवाड़ा में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा जा सकती है। प्रदेश में यह आंकड़ा 500 करोड़ से ज्यादा का है। 2,000 से अधिक टैक्सपेयर आयकर विभाग की रडार पर हैं। भीलवाड़ा में सीए की ओर से आयकर...

भीलवाड़ा, 17 जुलाई 2025। आयकर विभाग की जांच में टैक्स भुगतान के बोगस क्लेम की राशि अकेले भीलवाड़ा में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा जा सकती है। प्रदेश में यह आंकड़ा 500 करोड़ से ज्यादा का है। 2,000 से अधिक टैक्सपेयर आयकर विभाग की रडार पर हैं। भीलवाड़ा में सीए की ओर से आयकर रिटर्न भरने की दरें सस्ती होने से देशभर से लोग यहां रिटर्न फाइल करवा रहे हैं। भीलवाड़ा में 300 कमीशन एजेंट और सीए विभाग के निशाने पर है। यहां आयकर के तहत मिलने वाली छूट का दुरुपयोग कर स्कैम किया जा रहा था। अभी और बड़े खुलासे हो सकते हैं। इसमें कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिएटर संस्थानों और राजनीतिक दल के संगठित रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। फर्जी क्लेम में ज्यादातर मल्टी नेशनल कंपनियों, सार्वजनिक उफक्रमों, सरकारी निकायों, शैक्षणक संस्थानों और उद्यमियों के कर्मचारी व शिक्षक शामिल हैं। इनकम टैक्स छूट के लिए संगठित बोगस क्लेम रैकेट पर पहली बार हुई कार्रवाई में पॉलिटिकल पार्टी में डोनेशन देकर 90 प्रतिशत कैश वापस ले लिया। कुछ ने तो डोनेशन दिए बगैर एंट्री दिखाकर क्लेम उठा लिए। आयकर विभाग अब कमीशन एजेंटों की तलाश कर रहा है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निर्देश पर आयकर विभाग की टीम ने सोमवार को देश के करीब 150 ठिकानों पर आयकर विवरणी के माध्यम से फर्जी दावे करने वाले करदाताओं व इनका सहयोग करने वालों पर छापेमारी की कार्रवाई की। राजस्थान में भी अन्येषण शाखा ने राज्य के 7 शहरों भीलवाड़ा, जयपुर, कोटा, बिजयनगर, बेंगू, अलवर व अजमेर सहित 17 ठिकानों पर मारे। इसी कड़ी में राज्य की अन्वेषण में पूर कार्रवाई आयकर के प्रधान निदेशक (अन्वेषण) अवधेष कुमार और अतिरिक्त निदेशक आयकर अजमेर भैरा राम चौधरी, सहायक आयकर निदेशक ललितेश कुमार मीणा और सहायक निदेशक (उदयपुर) माया चहर के नेतृत्व में चल रही है। 

भीलवाड़ा के तीन सीए और दो ' कमीशन एजेंट के यहां 50 करोड़ ' के फर्जी क्लेम के दस्तावेज मिले। ' इनमें सीए राजेश कुमार खटीक, ' बिनय जीनगर और विनित शारदा ' शामिल है। क्कील और कमीशन ' एजेंट प्रतापसिंह राजपूत, अंकित ' कंचालिया शामिल है। विजयनगर का सीए राजेश बाल्दी शामिल है। बीती रात हुई कार्रवाई में आयकर ' विभाग की टीम ने सुभाष नगर थाना क्षेत्र की संजय कॉलोनी में खेड़ाखूट माताजी गली में रहने ' वाले अकाउंटेंट राजकुमार के घर' रेड डाली। रेड की भनक लगते ही ' वह मौके से भाग निकला। टीम ने ' पीछा भी किया लेकिन वो चकमा दे गया। राजकुमार इनकम टैक्स रिटर्न ओर टैक्स सॉल्यूशन प्रोवाइड ' करता है। रात से टीम इसके ' मकान पर जांच में जुटी रही। कई राजनीतिक दलों ने खुद को ' इलेक्शन कमीशन में पंजीकृत करवाया हुआ है, लेकिन उन्होंने न तो कभी व लड़ा और न ही राजनीति में एक्टिव हैं। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80500 के तहत पॉलिटिकल ' पार्टी को दी गयी डोनेशन में 100 . प्रतिशत छूट मिल जाती है। 

भीलवाड़ा के 15-20 मीडिएटर्स ' के जरिए ऐसे दल चिह्नित हुए है जो डोनेशन प्राप्त कर उसका 5 से 10%  कमीशन रखकर डोनेशन की बची राशि आयकर दाता को नकद वापस लौटा रहे थे। यह काम ' भीलवाड़ा में लंबे समय से हो रहा . था। कार्रवाई के दौरान विभाग को कई सीए के पास राजनीतिक दलों की फर्जी रसीद बुकें भी मिली। 

और ये भी पढ़े

    विश्लेषण में पता चला किसके हम इतने संगठित तरीके से हो रहा था कि सीए की मदद से कई आयकर दाताओं ने  बिना डोनेशन दिए सिर्फ फर्जी दस्तावेजों  में फर्जी एंट्री कर टैक्स में छूट और क्लेम उठा लिए। भीलवाड़ा के 15-20 मीडिएटर्स के जरिए डमी पॉलिटिकल पार्टीज चिह्नित हुई हैं, जो टैक्सपेयर से डोनेशन लेकर अपना 15 से 10 प्रतिशत कमीशन रख कर पूरा पैसा हवाला से वापस लौटाया जा रहा है है। कुछ लोग ऐसे भी पकड़े गए अत्यधिक रिफंड का दावा करने केलिए फर्जी टीडीएसरिटर्न तक जमा करवाया । 

    विभाग ने दिया संशोधित रिटर्न भरने का विकल्प
    जांच में पता चला है कि का और दूसरे मेडिएटर्स द्वारा संगठित तौर पर आयकर अधिनियम की धारा 10 (13) 80GGC,80D,80EEB,80G, 80E है 80GGA,80DDBऔर 80EE  के तहत मिलने वाली आयकर छूट के प्रावधानों का बड़े स्तर पर दुरुपयोग किया जा रहा है । आयकर विभाग ने बोगस क्लेम वालों को संशोधित रिटर्न फाइल करने वालों को मौका दिया है कार्यवाही के दौरान ज्यादातर करदाताओं ने र अपडेट रिटर्न कर उनकी गलती में सुधार किया है आयकर विभाग ने अपील की है कि अपने रिटर्न में सुधार कर रिटर्न भरे। 

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!