स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, 837 लीटर घी किया सीज, 'शुद्ध आहार-मिलावट' पर वार के तहत बड़ी कार्रवाई

Edited By Chandra Prakash, Updated: 18 Aug, 2024 02:14 PM

big action by the health department

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 3 कार्रवाइयां की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गंगाशहर में हंसा गेस्ट...

बीकानेर, 18 अगस्त 2024 : रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान आमजन को शुद्ध मिठाइयां उपलब्ध हो सके । इस उद्श्य से "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाइयां जारी है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 3 कार्रवाइयां की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए गंगाशहर में हंसा गेस्ट हाउस के पास शर्मा ट्रेवल्स की बस को रुकवाया गया । इस दौरान टीम ने श्री करनी ब्रांड घी को जब्त किया, जो अहमदाबाद से पीलीबंगा(हनुमानगढ़) जा रहा था। 

PunjabKesari

खाद्य विभाग की पड़ताल करने पर सामने आया कि यह घी सुभाष लालवानी का था, जो कि मैसर्स अंजनी मार्केटिंग अहमदाबाद से मेसर्स लव्या एंटरप्राइजेज पीलीबंगा हनुमानगढ़ जाना था। बस में एक लीटर, 500 एमएल, 200 एमएल, 5 लीटर, 15 लीटर आदि विभिन्न साइज में लगभग 837 लीटर घी था। फर्म के मालिक द्वारा मौके पर आने में असमर्थता जताने पर उपरोक्त 837 लीटर घी को नमूने लेने तक मुक्ता प्रसाद नगर के एक घर में सीज किया गया। 

वहीं दूसरी कार्रवाई में पुरानी गजनेर रोड पर राठौड़ ट्रेवल्स की एक बस को रुकवाया । जिसमें मैसर्स डूडी एंड सारस्वत मावा भंडार का मीठा मावा व घी बिना बिल के डीडवाना कुचामन जा रहा था। यहां से मावा व घी के कुल 3 नमूने लिए गए। इसके अलावा शिकायत के आधार पर रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित मैसर्स शगुन मिष्ठान पर निरीक्षण एवं नमुनीकरण की कार्रवाई की गई। 

PunjabKesari

डॉ. गुप्ता ने यहां नाली के ऊपर भट्टी लगाकर खुले में जलेबियां बनाते हलवाई को रोका और संस्थान मालिक को साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया। नमकीन बनाने के तेल को टीपीसी मशीन से चेक किया तो दो बार से अधिक बार उपयोग लिया हुआ निकला। इस दौरान लगभग 20 लीटर खराब तेल को तत्काल कास्टिक मिलाकर नष्ट कराया गया। संस्थान से मावा, गुलाब जामुन, काजू तथा रस मलाई के 4 नमूने लिए गए। लिए गए कुल 7 नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह तथा श्रवण कुमार वर्मा शामिल रहे।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!