डीएसटी व कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 34.5 ग्राम स्मैक के साथ युवक को दबोचा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 31 Jan, 2025 03:30 PM

big action by dst and kotwali police

जैसलमेर में ऑपरेशन 'मद मर्दन' के चलते नशे के सौदागरों के खिलाफ़ पुलिस की कार्रवाई जारी हैं। डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए 34.5 ग्राम स्मैक के साथ युवक को दबोचा हैं। पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली थाने लाई हैं। पुलिस युवक से कड़ाई...

जैसलमेर, 31 जनवरी 2025 । जैसलमेर में ऑपरेशन 'मद मर्दन' के चलते नशे के सौदागरों के खिलाफ़ पुलिस की कार्रवाई जारी हैं। डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए 34.5 ग्राम स्मैक के साथ युवक को दबोचा हैं। पुलिस युवक को पकड़कर कोतवाली थाने लाई हैं। पुलिस युवक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। 

जानकारी के अनुसार डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह व कोतवाली थानाधिकारी प्रेमदान रतनू के नेतृत्व में पुलिस ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में दबिश देकर बाड़मेर के बलदेव नगर निवासी युवक सुनील गिरी पुत्र ईश्वर गिरी को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 34.5 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली लाई है और उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है, जिससे नशे की चेन की जानकारी प्राप्त कर नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जा सके। 
आपको  बता दें कि जैसलमेर पुलिस पिछले कई दिनों से NDPS एक्ट के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है। जैसलमेर में ज्यादातर नशे की सामग्री बाड़मेर से ही आती है । अब बाड़मेर निवासी युवक के स्मैक के साथ पकड़े जाने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी दिनों में नशे के कोई बड़े सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

177/2

16.4

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 27 runs to win from 3.2 overs

RR 10.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!