Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Jul, 2025 12:44 PM

शहर के उपनगर पुर के माली मोहल्ले में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर एवं पास की हनुमानजी की मूर्ति पर देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपशिष्ट पदार्थ फेंकने की घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना की जानकारी जैसे...
भीलवाड़ा, 21 जुलाई 2025। शहर के उपनगर पुर के माली मोहल्ले में स्थित चारभुजा नाथ मंदिर एवं पास की हनुमानजी की मूर्ति पर देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपशिष्ट पदार्थ फेंकने की घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया। धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को लगी, मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे एकत्र हो गए और धरने पर बैठकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस की तत्परता से टला तनाव, आश्वासन के बाद मानी भीड़
घटना की सूचना मिलते ही पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया मय जाब्ते के मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझाइश दी। थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके आश्वासन के बाद लोगों ने धीरे-धीरे धरना समाप्त किया और स्थिति शांत हुई।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान, तीन को लिया हिरासत में
थाना पुलिस ने तत्काल मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई, पुलिस गश्त तेज
घटना को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। पुलिस प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से दूर रहने की चेतावनी दी है।