प्रभारी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने राजस्थान सरकार के सफलतम 1 वर्ष पूरे होने पर दौसा में जिला विकास पुस्तिका का विमोचन कर अधिकारियों से की चर्चा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 14 Dec, 2024 08:42 PM

bhajanlal government completes one year

कैबिनेट मंत्री और दौसा प्रभारी कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में राजस्थान में जन-सेवा, सुशासन एवं समग्र विकास हेतु समर्पित भाजपा की डबल इंजन सरकार के सफलतम 1...

 

दौसा, 14 दिसंबर 2024 । कैबिनेट मंत्री और दौसा प्रभारी कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में राजस्थान में जन-सेवा, सुशासन एवं समग्र विकास हेतु समर्पित भाजपा की डबल इंजन सरकार के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर दौसा जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों पर आधारित जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। 

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भाजपा की डबल इंजन सरकार के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों का विस्तार से वर्णन करते हुए पत्रकार साथियों से वार्ता की। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक और घोटालों का बोल-बाला था, जिससे युवाओं का भविष्य संकट में पड़ गया था। भाजपा सरकार के आने के बाद यह समस्याएं समाप्त हो गईं हैं। सरकार ने न केवल प्रदेश में 76,617 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं, बल्कि भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाकर युवाओं में विश्वास जगाया है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में राजस्थान सरकार द्वारा बढ़ाई गई 2,000 रुपये की अतिरिक्त राशि में से 1,000 रुपये की दूसरी किस्त के रूप में लगभग 700 करोड़ रुपये की धनराशि 70 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की गई है।

राज्य में पीएम कुसुम योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को गति मिल रही है। योजना के कंपोंनेंट-सी के अन्तर्गत बहरोड़-कोटपूतली जिले के बानसूर सब डिवीजन क्षेत्र में एक साथ दो सोलर प्लांट स्थापित किए गए। कुल 5.26 मेगावाट क्षमता के इन दोनों प्लांटों से बालावास तथा भूपसेड़ा ग्रिड सब स्टेशन से जुड़े 547 किसानों को कृषि कार्य के लिए दिन में बिजली सुलभ हो सकेगी। बीते करीब दो माह में जयपुर विद्युत वितरण निगम में कुसुम योजना के कंपोनेंट-सी के अन्तर्गत कुल 42 मेगावाट क्षमता के 15 प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। इनमें कोटपूतली सर्किल में सर्वाधिक 7, भिवाड़ी वृत्त में 5 तथा जयपुर जिला उत्तर, जयपुर जिला दक्षिण एवं झालावाड़ वृत्त क्षेत्र में एक-एक सौर ऊर्जा संयंत्रों से बिजली उत्पादन प्रारंभ किया गया है। 

कंपोनेंट-सी के अन्तर्गत जयपुर डिस्कॉम में अब तक 52.63 मेगावाट क्षमता के कुल 20 सोलर प्लांट स्थापित हो चुके हैं। जिनसे 5575 किसानों को खेती के लिए दिन में बिजली उपलब्ध हो रही है। वहीं अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम को मिलाकर तीनों डिस्कॉम में 80.89 मेगावाट क्षमता के कुल 31 प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। जिनसे 7813 किसानों का खेती के लिए दिन में बिजली का सपना साकार हुआ है।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, कांग्रेस सरकार के दौरान पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने पीकेसी-ईआरसीपी प्रोजेक्ट को फिर से शुरू किया है, जिससे 21 जिलों को जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। जिससे दौसा जिले को विशेष लाभ मिलेगा। प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसमें राइजिंग राजस्थान के तहत ग्लोबल समिट के आयोजन और वन जिला, वन प्रोडक्ट योजना पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जैसे कि एमबीबीएस सीटों की संख्या में वृद्धि और स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत।  अपराध और माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और प्रदेश में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की स्थापना की गई है। साथ ही, साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में राज्य में समग्र विकास हो रहा है, और कानून का राज स्थापित किया जा रहा है।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!