नगर में गृह राज्य मंत्री ने लगभग 90 लाख रुपए की लागत से विद्युत विभाग के भवन का किया लोकार्पण

Edited By Chandra Prakash, Updated: 04 Dec, 2024 03:48 PM

bedham inaugurated the building of the electricity department

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने डीग जिले के दौरे के दौरान विभिन्न विद्यालयों के निर्माणाधीन कक्षा-कक्षों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। नगर विधानसभा के लोगों को एक ओर खुशी के तोहफे के रूप में 90 लाख रुपए की लागत से विद्युत विभाग के प्रशासनिक...

डीग, 4 दिसंबर 2024। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने डीग जिले के दौरे के दौरान विभिन्न विद्यालयों के निर्माणाधीन कक्षा-कक्षों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। नगर विधानसभा के लोगों को एक ओर खुशी के तोहफे के रूप में 90 लाख रुपए की लागत से विद्युत विभाग के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया गया। विद्युत विभाग के प्रशासनिक भवन के निर्माण से नगर में विद्युत समस्याओं के निस्तारण अब शीघ्रातिशीघ्र किए जाएंगे। निर्बाध बिजली सप्लाई सुचारू करने के क्रम में भी यह एक महत्वपूर्ण पहल है। 

शिक्षित एवं स्किल्ड युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रही राज्य सरकार- बेढ़म

कार्यक्रम में राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के शिक्षित एवं स्किल्ड युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रही हैं। राज्य सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक विकसित भारत एवं विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रगतिरत हैं तथा राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान राज्य आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा तथा राज्य में नव उद्योगों की स्थापना से प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। बालिका शिक्षा के माध्यम से सामाजिक विकास संभव हैं इसलिए बेटियों को अच्छी शिक्षा अवश्य दें ताकि वे भविष्य में देश का नाम रोशन करें। नई पीढ़ी की शिक्षा के लिए क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा कार्य संपूर्ण क्षेत्र के नागरिकों के विकास के लिए अतुलनीय हैं तथा सरकार विकास कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

2 करोड़ 45 लाख 28 हज़ार रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा-कक्षों का शिलान्यास

उल्लेखनीय है कि ग्राम सुन्दरावली में 9.93 लाख रुपए की लागत से विद्यालय के नवीन भवन का शिलान्यास किया गया तथा अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएं ग्रामीण बच्चों के लिए उपलब्ध होगी। इसी प्रकार 41.74 लाख रुपए की लागत से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरथला, 19.86 लाख की राशि से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खखावली, 29.30 लाख रुपए की राशि से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिरावल माली, 16.16 लाख रुपए की राशि से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूड़ली,  29.79 लाख रुपए की राशि से  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लवान एवं 54.50 लाख रुपए की राशि से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सैमली में स्वीकृत कक्षा-कक्षाओं का श्री बेढ़म के कर कमलों से शिलान्यास किया गया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!