Edited By Rahul yadav, Updated: 28 May, 2025 01:17 PM

राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। यह घटना 23 मई को हुई, जब किशोरी ने पानी के टांके में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। परिजनों की सतर्कता के चलते उसे समय रहते बचा लिया...
राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। यह घटना 23 मई को हुई, जब किशोरी ने पानी के टांके में कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की। परिजनों की सतर्कता के चलते उसे समय रहते बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब पीड़िता की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मां ने लगाए गैंगरेप के आरोप
घटना के चार दिन बाद, किशोरी की मां ने तीन युवकों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना वाले दिन दोपहर में पीड़िता घर पर अकेली थी। इसी दौरान तीन युवक उसे जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।
दर्दनाक हादसे से आहत होकर की आत्महत्या की कोशिश
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी किसी तरह घर वापस लौटी, लेकिन मानसिक आघात में आकर उसने पानी के टांके में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजन समय पर मौके पर पहुंचे और उसे बचाकर तुरंत राजकीय अस्पताल लेकर गए। जब उससे आत्महत्या की वजह पूछी गई, तो किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी।
पुलिस जांच में नया मोड़
रामसर थाना पुलिस के अनुसार, आत्महत्या की कोशिश की सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर किशोरी के पर्चा बयान लिए थे। उस समय पीड़िता ने किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न का जिक्र नहीं किया था। लेकिन अब उसकी मां द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते मामला गंभीर हो गया है।
DSP बोले: मामले की गहन जांच जारी
रामसर क्षेत्र के डीएसपी मानाराम गर्ग ने बताया कि पीड़िता फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है और पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। “पीड़िता ने प्रारंभिक बयान में गैंगरेप की बात नहीं कही थी। अब उसकी मां द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जाएगी,” उन्होंने कहा।
स्थिति पर नज़र
घटना तिथि: 23 मई 2025
स्थान: रामसर, बाड़मेर जिला
पीड़िता की स्थिति: खतरे से बाहर, अस्पताल में भर्ती
पुलिस कार्रवाई: प्रारंभिक बयान दर्ज, मामले की जांच जारी
यह मामला ना केवल स्थानीय समुदाय में चिंता का विषय बन गया है, बल्कि पुलिस प्रशासन की निष्पक्षता और त्वरित कार्रवाई पर भी सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना होगा कि जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और क्या आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।