बारां की सहराना बस्ती में पहुंची बिजली, 40 सहरिया परिवारों की ज़िंदगी हुई रोशन

Edited By Raunak Pareek, Updated: 11 Jul, 2025 04:40 PM

baran saharana basti electrification success story

बारां जिले के दुर्गम पहाड़ी अंचल की सहरिया बस्ती में 20 दिन में पहुंची बिजली। पीएम जनमन योजना के तहत 40 घरों को मिला कनेक्शन, जिला कलेक्टर की चौपाल से बदली तस्वीर।

बारां ज़िले के शाहाबाद ब्लॉक के दुर्गम पहाड़ी इलाके में बसे सहराना (सहरिया समुदाय की बस्ती) में वर्षों से अंधेरे में जीवन बिता रहे 40 परिवारों के घरों में अब बिजली की रोशनी जगमगा रही है। यह संभव हुआ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा और जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की सक्रिय पहल के चलते, जिन्होंने 23 मई 2025 को गाँव सनवाड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनकर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में पूर्व सरपंच बद्रीलाल सहरिया ने बताया कि गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ी बस्ती में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचा था। समस्या को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर तोमर रात 11 बजे स्वयं मौके पर पहुंचे और अधीक्षण अभियंता एन.एम. बिलोटिया को 15 दिन में विद्युतीकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

प्रशासनिक इच्छाशक्ति और तत्परता का नतीजा यह रहा कि मुश्किल भू-भाग और कठिन पहाड़ी इलाकों में केवल 20 दिन में संपूर्ण विद्युतीकरण कर दिया गया। इसमें 2 किलोमीटर 11 केवी लाइन, 1 किलोमीटर एलटी लाइन, 2 ट्रांसफार्मर, 38 पोल और अन्य जरूरी ढांचागत कार्य किए गए। ड्रिलिंग की सहायता से खंभों की स्थापना की गई, ताकि कठोर चट्टानों वाले क्षेत्र में भी बिजली पहुंच सके। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत इन सहरिया परिवारों को पक्के मकान भी स्वीकृत हुए हैं। झोपड़ियों में जीवन बिताने वाले ये परिवार अब पक्के मकानों और बिजली के उजाले में सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!