Edited By Ishika Jain, Updated: 08 Apr, 2025 03:00 PM

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में बारां जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। बारां जिला टीबी स्क्रीनिंग में प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। वर्ल्ड हेल्थ डे पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में साेमवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार को...
बारां। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में बारां जिले को बड़ी उपलब्धि मिली है। बारां जिला टीबी स्क्रीनिंग में प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। वर्ल्ड हेल्थ डे पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में साेमवार को आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उपलब्धि पर बारां सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना व डीटीओ डॉ. सुरेश कुमार को सम्मानित किया।
बारां में कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत 100 दिवसीय अभियान में जिले में डायबिटीज, स्मोकिंग करने वाले आदि लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें बारां जिला प्रदेश में पहले नंबर पर रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निरामय राजस्थान अभियान’ की शुरुआत की। साथ ही 24 रामरथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस रथ के जरिए गांवों में हर महीने में 2 बार जांच और इलाज की सुविधाएं आमजन तक पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम में हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी कार्मिकों को सम्मान दिया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में जिले की 231 ग्राम पंचायत में से साल 2024 के लिए 73 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित हो चुकी है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के दौरान जिले में कई गतिविधियां की गई। कार्यक्रम में आरसीएचओ डॉ. जगदीश कुशवाह, आईईसी कार्डीनेटर नीतू शर्मा, डीपीएम अरबन राकेश नागर, पीपीएम कार्डीनेटर बालचंद पांडे आदि मौजूद रहे।