राजस्थान के वैद्य ताराचंद शर्मा को आयुर्वेद का सर्वोच्च "धन्वन्तरि" पुरस्कार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 21 Feb, 2025 03:32 PM

ayurveda s highest dhanvantari award to vaidya tarachand sharma of rajasthan

राजस्थान के मूल निवासी और दिल्ली में चिकित्सारत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य ताराचंद शर्मा को भारत सरकार की ओर से आयुर्वेद के सर्वोच्च 'धन्वन्तरि' पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। उन्हें पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान कर...

जयपुर । राजस्थान के मूल निवासी और दिल्ली में चिकित्सारत सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य ताराचंद शर्मा को भारत सरकार की ओर से आयुर्वेद के सर्वोच्च 'धन्वन्तरि' पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। उन्हें पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र, शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वैद्य शर्मा को यह पुरस्कार 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने प्रदान किया। देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के समापन एवं 'धन्वन्तरि' पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विशिष्ट अतिथि एकनाथ शिंदे थे। समारोह में आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा, राष्ट्रपति के मानद चिकित्सक वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा सहित आयुर्वेद जगत की कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित थी। मूलतः झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे के निवासी वैद्य ताराचंद शर्मा इससे पहले भी आयुर्वेद जगत के अनेक पुरस्कार एवं उपाधियों से सम्मानित किए जा चुके हैं। देश के जाने माने नाड़ी वैद्य और सतर से अधिक पुस्तकों के लेखक ताराचंद शर्मा की कई पुस्तकें विभिन्न आयुर्वेद विश्व विद्यालयों के पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित हैं।
 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!