Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Aug, 2025 05:30 PM

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक खनि अभियंता भर्ती-2025 के अंतर्गत ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अंतिम मौका दिया है। आयोग ने विचारित सूचियों में सम्मिलित उन 5 अभ्यर्थियों के लिए यह लिंक फिर से खोला है, जिन्होंने पूर्व में प्रदत्त अवसरों के...
अजमेर, 28 अगस्त 2025। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक खनिज अभियंता भर्ती-2025 के अंतर्गत ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अंतिम मौका दिया है। आयोग ने विचारित सूचियों में सम्मिलित उन 5 अभ्यर्थियों के लिए यह लिंक फिर से खोला है, जिन्होंने पूर्व में प्रदत्त अवसरों के दौरान आवेदन पत्र नहीं भरा था। इस संबंध में विस्तृत सूचना एवं अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
संबंधित अभ्यर्थियों को 29 अगस्त से 4 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे) तक विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर विस्तृत आवेदन भर सकते हैं। निर्धारित अवधि में आवेदन नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा और उन्हें भर्ती/चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इस संबंध में ऑफलाइन विस्तृत आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।