विद्युत विभाग के जेईएन के साथ मारपीट कांड, मारपीट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 21 Nov, 2024 07:15 PM

assault case on jen of electricity department

जिले के डग विद्युत विभाग के जेईएन के साथ मारपीट करने के बाद मचे बवाल के बीच डग पुलिस ने अभियुक्त को बुधवार शाम के 8 बजे तुलजा माताजी उदयपुर के जंगल से गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम...

जिले के डग विद्युत विभाग के जेईएन के साथ मारपीट करने के बाद मचे बवाल के बीच डग पुलिस ने अभियुक्त को बुधवार शाम के 8 बजे तुलजा माताजी उदयपुर के जंगल से गिरफ्तार किया| पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया | अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गंगधार जय प्रकाश अटल के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना डग मुकेश कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया जाकर मुलजिम की तलाश हेतु रवाना किया गया। गठित विशेष टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों पुछताछ की गई। गठीत विशेष टीम द्वारा अभियुक्त दिलीपसिह उर्फ प्रधानसिह पुत्र श्यामसिह जाति सोधिया राजपूत उम्र 28 साल निवासी उदयपुर थाना डग जिला झालावाड को बुधवार शाम के 08 बजे तुलजा माताजी उदयपुर के जंगल से गिरफ्तार किया और मुलजिम से अनुसंधान जारी हैं।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने

बताया कि मंगलवार को मजरूब भुपेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश जाति जाट उम्र 35 साल निवासी महुआ थाना सेवर जिला भरतपुर हाल जेईएन बिजली विभाग डग थाना डग जिला झालावाड़ राज. ने सीएचसी डग पर इस आशय के पर्चा बयान किये कि मैं बिजली विभाग में जेवीवीएनएल सब डिविजन डग में जेईएन के पद पर पदस्थापित हूं। मुझे हमारे कर्मचारी द्वारा सूचना मिली कि गांव उदयपुर तिसाई के बीच में खेत प्रधान सिंह उर्फ दिलीप सिंह पुत्र श्याम सिंह जाति सौधिया राजपूत निवासी उदयपुर वाले ने अवैध डीपी लगा रखी है इस पर मैं व कर्मचारी मृत्युजय कुमार झा व एफआरटी के कर्मचारी के हम सभी सूचना पर समय 02.30 बजे करीब खेत प्रधान सिंह उर्फ दिलीप सिंह के खेत पर डीपी को उतारने की कार्यवाही करने लगे तो प्रधान सिंह उर्फ दिलीप सिंह व एक अन्य व्यक्ति आया व प्रधान सिंह ने अपने हाथ के डण्डे की जान से मारने की नियत से सिर में दे मारी खून निकल आया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर गाली गलौज की, दूसरे मारी तो मैंने सिर का बचाव किया तो बांये हाथ की अंगुलियों में लगी। फिर हम सभी ने वहां से भागकर जान बचाई।

कार्मिकों का मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन

और ये भी पढ़े

    जिले के डग इलाके में अवैध ट्रांसफॉर्मर उतारने गए जयपुर विद्युत वितरण निगम के जेईएन के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जिले के कार्मिकों में बड़ी नाराजगी है। बुधवार को मिनी सचिवालय पहुंचे कार्मिकों और संगठनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा। घटना से आक्रोशित जिलेभर के बिजली विभाग के कर्मचारी और पावर इंजीनियर्स ऑफ एसोसिएशन के कर्मचारी मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। साथ ही 48 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!