Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Jul, 2025 01:01 PM

जिले की आसींद थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक सफारी गाड़ी को भी जब्त किया है।
भीलवाड़ा, 21 जुलाई 2025। जिले की आसींद थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने पांच पेटी अवैध देशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक सफारी गाड़ी को भी जब्त किया है।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई, गाड़ी से बरामद हुई शराब
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आसींद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लाछुड़ा से दौलतगढ़ की ओर आ रही एक काले रंग की सफारी गाड़ी में शराब तस्करी की जा रही है।
गश्त कर रही पुलिस टीम ने जब संदिग्ध गाड़ी को रुकवाया, तो उसमें दो व्यक्ति सवार मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास खटीक और कैलाश खटीक, दोनों निवासी तिलोली थाना आसींद बताया। तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की में पांच पेटी अवैध देशी शराब मिली, जिसके बारे में कोई वैध लाइसेंस नहीं दिखाया गया।
गाड़ी जब्त, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने शराब और परिवहन में प्रयुक्त सफारी गाड़ी को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ जारी है।
कौन-कौन थे पुलिस टीम में शामिल ?
इस कार्रवाई में थानाधिकारी हंसपाल सिंह, मंगल सिंह, निलेश शर्मा, जगदेव और महेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।