Edited By Rahul yadav, Updated: 24 Mar, 2025 08:42 PM

वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर जयपुर में जयपुर के अकादमी और जयपुर के क्लब द्वारा आयोजित चेतन प्रताप मेमोरियल रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता को आशी उपाध्याय ने सात चक्र में 6.5 अंक अर्जित कर खिताब पर कब्जा किया।
वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल मानसरोवर जयपुर में जयपुर के अकादमी और जयपुर के क्लब द्वारा आयोजित चेतन प्रताप मेमोरियल रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता को आशी उपाध्याय ने सात चक्र में 6.5 अंक अर्जित कर खिताब पर कब्जा किया।
प्रतियोगिता की अंतिम अंक तालिका कुछ इस प्रकार रही :
पहले नंबर पर आशी उपाध्याय रही जिन्होंने 6.5 अंक हासिल कर ₹5000 की ईनामी राशि हासिल की साथ में ट्रॉफी भी।
दूसरा नंबर पर अंश भार्गव 6.5 अंकों के साथ ₹3000 की ईनामी राशि प्राप्त की |
तीसरे नंबर पर अरनव गुप्ता रहे जिन्होंने 6 अंक हासिल किया और ₹2000 की इनामी राशि प्राप्त की।
इस प्रतियोगिता में कुल 20 हजार के नकद पुरस्कार बांटे गए प्रतियोगिता में राज्य भर के 196 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तो वही पुरस्कार वितरण वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्य डॉ मालिनी मलिक ने किया आपको बता दें चेतन प्रताप पूर्व राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी भी रह चुके हैं।