पशु प्रेमियों ने फिल्मी स्टाइल में तस्करी की सूचना पर भैंस से भरी पिकअप का पीछा कर पकड़ा

Edited By Chandra Prakash, Updated: 06 Nov, 2024 08:51 PM

animal lovers caught animal smugglers in filmy style

सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात को क्षेत्र के पशु प्रेमियों को मिली सूचना पर फ़िल्मी स्टाइल से पिकअप का पीछा करके पकड़ा और पुलिस के हवाले किया । पिकअप में भैंस के बच्चों को ठूस-ठूस करके भरके...

 

सिरोही, 6 नवंबर 2024 । सिरोही जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात को क्षेत्र के पशु प्रेमियों को मिली सूचना पर फ़िल्मी स्टाइल से पिकअप का पीछा करके पकड़ा और पुलिस के हवाले किया । पिकअप में भैंस के बच्चों को ठूस-ठूस करके भरके गुजरात लेकर जाने से पूर्व भी पशु प्रेमियों की सूचना पर पिकअप संचालक को धर दबोचा गया। बताया जा रहा कि पकड़ी गई पिकअप गाड़ी से 19 भैंस के बच्चे बरामद करके एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

गुजरात में तस्करी की आशंका पर हुई कार्रवाई 
भैंस के बछड़ों से भरी पिकअप को संचालक गुजरात लेकर जाने की फिराक में थे। उससे पहले ही पशु प्रेमियों को जानकारी मिलने पर उसका पीछा करके आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के चनार मार्ग पर धर दबोचा।  

PunjabKesari

रेवदर के आसपास से भैंस के बछड़ो को भरने की आशंका
आबूरोड सदर पुलिस ने तस्करी की सूचना पर चनार रेवदर आबूरोड़ मार्ग पर  कार्रवाई को अंजाम दिया है। मिली सूचना पर तीन पिकअप का पीछा किया गया था। जिसमें से दो पिकअप मौके से फरार हों गई थी। पुलिस ने पिकअप सहित भेंसौं के 19 बछड़ों को  बरामद किया है । साथ ही पिकअप चालक भी पुलिस गिरफ्त में है। एक युवक मौके से फरार हो गया। दरअसल, रेवदर क्षेत्र से पिकअप मे भरकर बछड़ो की गुजरात मे तस्करी होने की आशंका पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।

आबूरोड़ सदर थानाधिकारी राजीव भांदू ने बताया की भैंस से भरे पिकअप को जब्त करके उसके अंदर से 19 भैंस के बछड़ो को मुक्त करवाया है। जिस तरह पिकअप में बछड़ो को भरा गया था वो तरीका बिल्कुल गलत था। इसलिए पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अग्रिम जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रकरण में ओर भी कई खुलासे होने की प्रबल सम्भवाना व्यक्त की जा रहीं है। बता दे कि अनवर सेख पुत्र इब्राहिम सेख जाति सेख मुसलमान उम्र (40) वर्ष निवासी मोहम्मद पूरा गावड़ी डीसा गुजरात को गिरफ्तार कर दिया है। मामले में अग्रिम जांच पड़ताल कि जा रहीं ताकि इसका खुलासा हों सके इस तरह ठूस ठूस करके बछड़ो को भरकर कहा किस उदेश्य से लेकर जा रहें थे। साथ ही ओर कितने लोग इस खेल में सम्मिलित है इसका खुलासा जांच होने पर हो सकता है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!