Edited By Ishika Jain, Updated: 07 Nov, 2024 03:18 PM
सिरोही के मंडार कस्बे से लाइव मोटरसाइकिल चोरी का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स जो लाल कलर का चेक्स वाला शर्ट पहले हुए है और गले में दुपट्टा डाले है। भोजन शाला के बाहर से मोटरसाइकिल लेकर जाते हुए CCTV में साफ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि...
सिरोही। सिरोही के मंडार कस्बे से लाइव मोटरसाइकिल चोरी का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक शख्स जो लाल कलर का चेक्स वाला शर्ट पहले हुए है और गले में दुपट्टा डाले है। भोजन शाला के बाहर से मोटरसाइकिल लेकर जाते हुए CCTV में साफ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि विपुल शाह नामक व्यक्ति मंदिर के बाहर मोटरसाइकिल पार्किंग करके अंदर गये थे। ज़ब बाहर आए तो मोटर साईकिल गायब मिली। आसपास के CCTV कैमरे खंखालने पर पूरी घटना कि जानकारी सामने आई। मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी करके लेकर गये है। पूरा घटनाक्रम बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। विपुल शाह पहले तो मोटरसाइकिल पर किसी घर की महिला सदस्य को छोड़कर आये फिर ज़ब पुनः आये तब धर्म शाला के गेट क्व बाहर स्वयं मोटर साईकिल ख़डी करके अंदर जाने बाद चोर ने उनकी बाइक चोरी कर ली।
अज्ञात मोटर साईकिल चोर ने पहले की रेकी फिर चोरी कि मोटरसाइकिल
अज्ञात चोर ने मोटरसाइकिल चोरी करने से पूर्व क्षेत्र कि पूरी तरह से रेंकी की। उसके बाद मौका देख मोटर साईकिल चोरी करके ले जाने में सफल हुआ। दरअसल कंकुतारा जैन मंदिर मंडार कस्बे में स्थित है। जहां से मोटरसाइकिल चोरी हुई है। अज्ञात चोर जो CCTV कैमरे में नजर आ रहा है, पहले तो उसने मोटरसाइकिल के आगे आगे चलकर पूरी तरह क्षेत्र को परखा समझा फिर जैसे ही भोजन शाला के बाहर मोटर साईकिल पार करके विपुल शाह नामक शख्स अंदर भोजन शाला में गये। उसके तुरंत बाद वो शख्स उस मोटरसाइकिल के पास पहुंचा ओर तुरंत उसको चालू करके वहा से लेकर रवाना हुआ। जो इन CCTV तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते है।
चोरो के हौसले बुलंद दिन दहाड़े चोरी की वारदात दी अंजाम
क्षेत्र में चोरो के हौसले एकदम सातवें आसमान पर है। उन्हें मानो किसी भी रूप में कानूनी कार्रवाई का दर तक नहीं सत्ता रहा। दिन दहाड़े चोरी की वारदात अंजाम देने में सफल हों रहें है। ऐसे में लोगों में भी दहशत देखी जा रहीं। घर, मंदिरो ओर सार्वजनिक धर्म शालाओं के बाहर रखे वाहन भी सुरक्षित नजर नहीं आ रहें है। चोर गलियों में भी पहुंचकर चोरी की वारदात करने में सफल हों रहें है। ऐसे में उन्हें किसी भी रूप में किसी भी प्रकार की विधिक कार्रवाई का क़ोई डर तक नहीं सत्ता रहा। जो क्षेत्र के लिए बड़ा घातक सिद्ध हों सकता है।
पुलिस को करनी होंगी प्रभावी कार्रवाई
चोरों के हौसले पस्त करने के लिए स्थानीय मंडार पुलिस को सख्त कदम उठाने होंगे, क्षेत्र में गस्त के साथ साथ सीसीटीवी के आधार पर चोरी की वारदात का खुलासा करके चोरो को सलाखो के पीछे भेजकर क़ानून का राज स्थापित करना होगा। इस तरह चोरो के बेखौफ हौसले क्षेत्र की जनता को दिनों दिन दहशत में न धकेल। उसको लेकर बेहद आवश्यक है, पुलिस उन चोरो के गिरेबान तक पहुँचे जो दिन दहाड़े चोरी की वारदात दे रहें है।