अजमेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 57 लाख कीमत के 169 मोबाइल बरामद

Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Aug, 2024 06:17 PM

ajmer police got a big success 169 mobiles worth 57 lakhs recovered

पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत अजमेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 57 लाख रुपए कीमत के 169 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके मालिकों ने विभिन्न थानों में दर्ज करवाई थी।

अजमेर, 8 अगस्त 2024 । पुलिस मुख्यालय के ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत अजमेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 57 लाख रुपए कीमत के 169 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके मालिकों ने विभिन्न थानों में दर्ज करवाई थी।

उनके मालिकों को सौंपे बरामद मोबाइल 
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने गुरुवार शाम खुलासा करते हुए बताया कि गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस करने के लिए सीईआईआर पोर्टल का उपयोग किया गया। सीईआईआर पोर्टल पर गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइल फोन ट्रेस करने का काम किया जाता है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें बरामद किया। बिश्नोई ने बरामद मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे। मोबाइल फोन मिलने पर उनके मालिकों ने खुशी जाहिर की।

उम्मीद नहीं थी कि खोया मोबाइल मिल जाएगा- फोन मालिक
पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने बताया कि मोबाइल फोन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले व्यक्तियों की मदद के लिए विशेष टीम का गठन किया था। इन टीमों ने दिन-रात मेहनत करके यह सफलता हासिल की है। मोबाइल फोन मिलने पर उनके मालिकों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ फोन वापस मिल सकेगा। बिश्रोई ने महाराष्ट्र निवासी रफीक, गगवाना अजमेर निवासी अमन और खोड़ा गणेश निवासी कविता को खोया मोबाइल सौंपा। ऐसे में सभी के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली । 
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!