Edited By Chandra Prakash, Updated: 01 Aug, 2024 02:59 PM
जुलाई यानी कि बुधवार को अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक अनिता भदेल ने पेयजल की समस्या को विधानसभा में उठाया। भदेल के सवाल के जवाब में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में अजमेर में पेयजल वितरण की व्यवस्था बिगड़ी हुई थी, लेकिन...
अजमेर में पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि
विधानसभा में विधायक अनिता भदेल ने उठाया मुद्दा
अजमेर/जयपुर, 1 अगस्त 2024 । 31 जुलाई यानी कि बुधवार को अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक अनिता भदेल ने पेयजल की समस्या को विधानसभा में उठाया। भदेल के सवाल के जवाब में जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में अजमेर में पेयजल वितरण की व्यवस्था बिगड़ी हुई थी, लेकिन भाजपा का शासन आने पर हमने मौजूदा संसाधनों से वितरण व्यवस्था को सुधारा और अब 48 घंटे में पेयजल की सप्लाई हो रही है।
जलदाय मंत्री बोले, अजमेर में अब 28 घंटे में हो रही पेयजल सप्लाई
जलदाय मंत्री का यह बयान अजमेर जिले के लोगों के लिए जले पर नमक छिड़कना जैसा है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि भीषण गर्मी में भी लोगों को चार-पांच दिन में एक बार वो भी मात्र एक घंटे के लिए पेयजल की सप्लाई हुई। ऐसे में लोग पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि कर रहे हैं, रोजाना जलदाय विभाग के दफ्तरों पर मटके फोड़ रहे हैं। जब अजमेर के लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, तब जलदाय मंत्री विधानसभा में अजमेर में 48 घंटे में यानी दो दिन में पेयजल सप्लाई की बात कह रहे है ।
जलदाय मंत्री से झूठ बुलवाने में अधिकारियों और इंजीनियरों की भूमिका !
जलदाय मंत्री के ऐसे बयान के बाद अजमेर के लोगों के गुस्से का अंदाजा लगाया जा सकता है। मंत्री विधानसभा में जो बयान देते हैं, वह संबंधित विभाग के अधिकारी और इंजीनियर तैयार करते हैं। स्वाभाविक है कि जलदाय विभाग के अधिकारियों और इंजीनियरों ने ही मंत्री को बताया होगा, कि अजमेर में 48 घंटे में पेयजल की सप्लाई हो रही है। मंत्री से झूठ बुलवाने में अधिकारियों और इंजीनियरों की भूमिका रही है। मंत्री ने जब 48 घंटे वाली वाल कही तब विधानसभा में अध्यक्ष की कुर्सी पर अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी बैठे थे। देवनानी ने भी मंत्री को टोकते हुए कहा कि अजमेर में चार-पांच दिन में पेयजल सप्लाई हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को भी कार्रवाई करनी चाहिए
देवनानी के बयान पर प्रश्न कर्ता विधायक भदेल ने भी मुहर लगाई है। यानी मंत्री के बयान को विधानसभा में ही अध्यक्ष और प्रश्नकर्ता विधायक ने झूठा बता दिया । अब जब झूठ उजागर हो ही गया है, तो अब जलदाय मंत्री को उन अधिकारियों और इंजीनियरों पर कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने विधानसभा में झूठा बयान दिलवाया। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी को इस पूरे मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह मामला विधानसभा की पवित्रता से भी जुड़ा हुआ है। यदि जलदाय मंत्री दोषी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं तो यह माना जाएगा कि प्रशासनिक झूठ में सरकार भी शामिल है। इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष देवनानी को भी कार्रवाई करनी चाहिए। मंत्री ने जब देवनानी के सामने ही झूठ बोला है, तो अब देवनानी की भी नैतिक जिम्मेदारी है कि वह दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाए।