Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Jul, 2025 07:53 PM

अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के अलावा वन मंत्री संजय शर्मा की तारीफ की थी। जिनको मई...
अलवर, 21 जुलाई 2025 । अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के अलावा वन मंत्री संजय शर्मा की तारीफ की थी। जिनको मई में नोटिस दिया गया था। उसका कोई जवाब नहीं देने पर अब पार्टी से निकाल दिए गए है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया- अजय अग्रवाल ने 14 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का महिमा मंढन करते हुए, भाजपा के चुनाव चिह्न कमल के फूल का उपयोग करते हुए Facebook पर पोस्ट की थी। उससे पहले 2 मई 2025 को Whatsapp ग्रुप पर जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर के निष्क्रिय रहने की पोस्ट डाली थी। जिला कांग्रेस कमेटी पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया था। इस कारण जिला कांग्रेस कमेटी ने 15 मई को अजय अग्रवाल को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी होते हुए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के विपरीत काम किया है।
अलवर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की Facebook पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उनका महिमा मंढन किया है। इसके साथ 2023 में भाजपा से चुनाव लड़े संजय शर्मा के साथ 14 जुलाई 2025 को अपनी Facebook पोस्ट डाली है, जिसमें संजय शर्मा के साथ फोटो डालते हुए लिखा है Tow Lion of Alwar, Na daringly hume na rukegay hunme... chaltay reho chaltay reho । इन सब कारणों के चलते उनको 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अलवर शहर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का कार्यालय अजय अग्रवाल के घर में है। कई साल से जूली का कार्यालय है। 2023 के चुनाव में अजय अग्रवाल को कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद दोनों नेताओं में काफी नजदीकी हो गई थी। लेकिन पिछले कुछ महीनों से अजय अग्रवाल बीजेपी के नेताओं की तारीफ करने लग गए थे। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ में कमेंट्स भी करते रहे। जिसके कारण कांग्रेस पार्टी ने उनको पार्टी से निकाला है।