गोविंद सिंह डोटासरा के बाद अब उनके दोनों बेटों पर पड़ी ED की नजर |

Edited By Afjal Khan, Updated: 02 Nov, 2023 03:23 PM

after govind singh dotasara now ed has its eyes on his two sons

ED in Rajasthan: राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण पर ED की पड़ताल के बीच अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को नोटिस जारी किया गया है। ED ने अभिलाष को 7 नवंबर, अविनाश को 8 नवंबर को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया है।

ED in Rajasthan: राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण पर ED की पड़ताल के बीच अब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को नोटिस जारी किया गया है। ED ने अभिलाष को 7 नवंबर, अविनाश को 8 नवंबर को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने गोविंद सिंह डोटासरा से पूछताछ की थी। इस दौराम ईडी ने डोटसरा के जयपुर और सीकर के ठिकानों पर रेड भी मारी थी।

किस मामले में भेजा गया समन

बता दें कि बीते दिनों ईडी ने जयपुर में संचालित हो रही एक कोचिंग में वित्तीय अनियमितता को लेकर छापेमारी की थी। यह कोचिंग कांग्रेस के एक बड़े नेता की है। ईडी ने कोचिंग संचालिका का फोन भी जब्त कर लिया था, जिससे बाद में कई अहम जानकारियां जुटाई गईं। इसके बाद अब ईडी ने गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को समन भेजा है। फिलहाल, दोनों से पूछताछ होगी। वहीं, डोटासरा के दोनों बेटों ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया है और स्पष्ट कर दिया है कि हम हर प्रकार के जांच का सामना करने के लिए तैयार रहेंगे। वहीं, अभी तक बीजेपी की ओर से इस पूरे मामले में अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

PCC चीफ के घर पर हुई थी छापेमारी

इससे पहले गुरुवार 26 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी कार्रवाई की थी. बताया जा रहा था कि ईडी की टीम राजस्थान में पिछले साल हुए पेपर लीक मामले को लेकर पूछताछ भी थी। इस के साथ ईडी ने महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के यहां भी छापेमारी की थी।

वैभव गहलोत भी हुए ईडी के सामने पेश

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत सोमवार 30 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश हुए थे। जानकारी की माने तो यह पूरा मामला फेमा के उल्लंघन का है। ईडी ने फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट) मामले में पूछताछ के लिए वैभव गहलोत को समन भेजा था। पूछताछ के दौरान वैभव गहलोत ने कहा था कि FEMA से मेरा या मेरे परिवारके किसी सदस्य का कोई लेना देना नहीं, FEMA के तहत कोई लेन-देन नहीं हुआ है।

राजस्थान का सियासी मिजाज

बता दे कि राजस्थान में आगामी 29 नवंबर को चुनाव होने हैं। सभी दलों की ओर से सारी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं। उधर, नतीजों की घोषणा आगामी 3 दिसंबर को होगी। ऐसे में सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। यह देखना दिलचस्प रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!