Edited By Rahul yadav, Updated: 22 Jan, 2025 04:48 PM
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में प्रशासन ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में एनएचएआई, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त...
दौसा। जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार के निर्देश पर मंगलवार को बांदीकुई उपखंड क्षेत्र में प्रशासन ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में एनएचएआई, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की। एक्सप्रेसवे पर अवैध रूप से संचालित ढाबों, ठेलों और शराब के ठेकों को हटाने और अवैध कट बंद करने की कार्रवाई की गई।
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई से मचा हड़कंप
कार्रवाई के दौरान अवैध ढाबे और ठेलों के संचालकों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपना सामान लेकर भागते नजर आए। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार, हाईवे पर अवैध कट और रेलिंग तोड़कर रास्ता निकालने के कारण कई हादसे हो चुके हैं। निराश्रित गौवंश और अन्य जानवरों की वजह से सड़क पर वाहन टकराने की घटनाएं बढ़ रही थीं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में भी जानवर घुसने से दुर्घटना हो गई थी।
20 अवैध अतिक्रमण हटाए गए
बांदीकुई एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर 20 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। इन सभी जगहों पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इसके साथ ही, अवैध कट को बंद करने का अभियान भी चलाया गया।
शराब ठेकों पर भी कड़ी कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान एक्सप्रेसवे से महज 30 मीटर की दूरी पर अवैध रूप से संचालित शराब के ठेकों पर भी ध्यान दिया गया। हालांकि, आबकारी विभाग के अधिकारी कार्रवाई के समय गायब रहे। तीन घंटे बाद दौसा के अतिरिक्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे। एसडीएम रामसिंह ने ठेकों की वैधता को लेकर सवाल किए, लेकिन अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके।
भारी मात्रा में शराब जब्त
संयुक्त टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की और इसे आबकारी विभाग को सौंप दिया। एसडीएम ने शराब ठेकों को लेकर आबकारी विभाग की शिथिलता पर नाराजगी जताई और कहा कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हादसे रोकने का प्रयास
यह अभियान हादसों को रोकने और एक्सप्रेसवे को सुरक्षित बनाने के लिए चलाया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।