Edited By Afjal Khan, Updated: 25 Sep, 2023 08:56 PM

आबूरोड क्षेत्र में फैले डब्बा ट्रेडिंग के गैर कानूनी कार्य को लेकर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने भी गम्भीरता दिखाई है और सिरोही पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब देखने वाली महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि क्या स्थानीय आबूरोड सिटी पुलिस डब्बा...
सिरोही। आबूरोड क्षेत्र में फैले डब्बा ट्रेडिंग के गैर कानूनी कार्य को लेकर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने भी गम्भीरता दिखाई है और सिरोही पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब देखने वाली महत्वपूर्ण बात यह रहेगी कि क्या स्थानीय आबूरोड सिटी पुलिस डब्बा ट्रेडिंग गिरोह को बेनकाब कर पाती है या फिर राजनीतिक रसूखदारों के आगे नतमस्तक होती हैं..? कई ऐसा न हो कि एडीजी क्राइम के निर्देश भी हवा हो जाए। हालांकि पुलिस अधीक्षक सिरोही अवैध गतिविधियों के रोकथाम को लेकर बेहद गम्भीर है। सूत्रों के मुताबिक डब्बा ट्रेडिंग के गैर कानूनी कृत्य से क्षेत्र के कई परिवार तबाह हो चुके हैं। परन्तु स्थानीय आबूरोड सिटी पुलिस ने इसको रोकने के लिये अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाये जो कई सवाल खड़े करता हैं। आखिर स्थानीय आबूरोड़ सिटी पुलिस इतनी मेहरबान क्यों? क्या पुलिस किसी राजनीतिक नेता के दबाव में है या और कोई रहस्य है ..? इसकी जांच पुलिस अधीक्षक सिरोही को या एडीजी क्राइम को अपने स्तर पर करनी होगी ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके।
सूत्रों का दावा डब्बा ट्रेडिंग गिरोह के क्षेत्र की अचल सम्पति की जांच हो तो खुल सकते हैं कई गहरे रहस्य..
सूत्र बताते हैं कि डब्बा ट्रेडिंग के गैर कानूनी कार्य करके धन अर्जित करने वाले डब्बा किंग के गिरोह की आयकर विभाग और ईडी व सेबी द्वारा उनके अचल सम्पति के दस्तावेजों की जांच की जाए तो कई रहस्य खुल सकते हैं। उनके पास कितनी चल अचल सम्पति है, सरकार को कितना टैक्स भरा, उनके पास आय का सोर्स क्या हैं, क्या उनकी आय टैक्स पेड हैं या नहीं, उनके अचल सम्पति किस किस नाम से हैं, क्षेत्र में उनके पास कितनी अचल सम्पति है और कब कब खरीदी गई हैं? गौरतलब है कि यह दावा सूत्रों का हैं कि जांच करना भारत सरकार और राज्य सरकार की जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी है। वही सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र में लम्बे समय से गैर कानूनी कृत्य करके करोड़ो रूपये के टैक्स चोरी करके सम्पति अर्जित करने की आशंका हैं।