नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार तांत्रिक गुजरात से गिरफ्तार, आधार कार्ड में हेर-फेर का भी अंदेशा

Edited By Ishika Jain, Updated: 10 Jan, 2025 03:04 PM

absconding tantrik arrested in rape case from gujarat

राजस्थान के सिरोही जिले में अनादरा थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र का डर दिखा कर एक तांत्रिक द्वारा नाबालिग के साथ शादी रचाने और दुष्कर्म करने वाले हिस्ट्रीशीटर तांत्रिक को अनादरा पुलिस ने गुजरात के डीसा क्षेत्र के चाणौद गांव के गिरफ्तार किया। एसपी...

सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले में अनादरा थाना क्षेत्र में तंत्र-मंत्र का डर दिखा कर एक तांत्रिक द्वारा नाबालिग के साथ शादी रचाने और दुष्कर्म करने वाले हिस्ट्रीशीटर तांत्रिक को अनादरा पुलिस ने गुजरात के डीसा क्षेत्र के चाणौद गांव के गिरफ्तार किया। एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर यह सफलता मिली है। यह आरोपी लम्बे समय से फरार चल रहा था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आखिरकार आरोपी को धर-दबोच लिया गया। नाबालिग को षड्यंत्र पूर्वक प्रेम जाल में फंसाकर शादी की थी। 

तांत्रिक के विरुद्ध पॉस्को एक्ट में दर्ज हुआ था मामला

तांत्रिक के खिलाफ अनादरा थाने में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज था। पिछले दो माह से फरार था। सिरोही एसपी अनिल कुमार नें बताया कि पीड़ित पक्ष ने सबसे पहले थाना रेडर जनपद जालौन यूपी में 8 अक्टूबर 2024 को जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद पीड़ित परिवार अनादरा थाना पहुंचा और 7 नवंबर 2024 को तांत्रिक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। अनादरा नाबालिग पीड़ित के परिजन द्वारा रामलाल उर्फ रामाराम पुत्र मंछाराम वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी को पकड़ने के लिए अनादरा थाना अधिकारी हिगलाज दान के नेतृत्व में टीम गठित की। मुखबीर से उसके डीसा के चाणौद में होने की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा सादी वर्दी में रहकर आरोपी की तलाश की गई। 8 जनवरी की रात गुजरात के डीसा के पास चाणौद से दस्तयाब किया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।  गिरफ्तार आरोपी रामराम आले दर्जे का बदमाश और थाना हाजा का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ अपहरण, बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराध दर्ज हैं। इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल में कई राज खुल सकते है।

लम्बे समय से था फरार 

और ये भी पढ़े

    तांत्रिक रामलाल को पुलिस करीब दो माह से तलाश रही थी। आरोपी शातिर होने से बार बार जगह बदल रहा था। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि वह अपने परिजन के वहां दो से तीन दिन तक अलग-अलग ठिकाने पर रहा था। पुलिस ने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की थी। हालांकि वह परिजन को बिना बताए, वहां से भी फरार हो गया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अंधविश्वास के चक्कर पड़कर तांत्रिक ने नाबालिग बच्ची को प्रेम जाल में फंसा लिया था, जिसके बाद शादी रचाई। फर्जी तरीके से पंचायत में विवाह स्थल मंदिर व एक कागज पर विवाह पत्रिका नोटरी युक्त पेश कर विवाह पंजीयन आवेदन किया था। तांत्रिक रामलाल ने नाबालिग बालिका के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर 27 जनवरी 2000 जन्म तारीख अंकित कर आवेदन पेश किया, जिसके बाद आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उम्र 16 वर्ष की जगह 24 वर्ष कराकर शपथ-पत्र के माध्यम से विवाह बताया। जब मामला दर्ज हुआ तो पुलिस जांच में स्कूल पहुंची और स्कूल टीसी में 27 जनवरी 2008 तारीख अंकित मिली है। पंचायत नाबालिग के ऑरिजनल दस्तावेज मौजूद है। तांत्रिक ने जंगल में जाकर शादी रचाई थी। अब आरोपी पुलिस कि गिरफ्त में हर पहलू पर गहनता से जांच पड़ताल हों रहीं। ऐसे में कई खुलासे हों सकते है।
     

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!