Edited By Chandra Prakash, Updated: 05 Jan, 2025 04:08 PM
अभ्युत्थानम के फंडरेजर आर्ट फेस्टिवल 'नन्हे कलाकार' ने पर्यावरण और वृक्षारोपण के मिशन को ऊँचाई दी । अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित फंडरेजर आर्ट फेस्टिवल ‘नन्हे कलाकार’ का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस...
जयपुर, 5 जनवरी 2024 । अभ्युत्थानम के फंडरेजर आर्ट फेस्टिवल 'नन्हे कलाकार' ने पर्यावरण और वृक्षारोपण के मिशन को ऊँचाई दी । अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित फंडरेजर आर्ट फेस्टिवल ‘नन्हे कलाकार’ का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन हवामहल विधायक बाल मुकुंद आचार्य और राजस्थान सरकार के खेल और युवा मामले सचिव डॉ. नीरज के. पवन ने किया। नन्हे कलाकार में अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन और इसके प्रेरणादायक मिशन को सम्मानित किया गया। विधायक बाल मुकुंद आचार्य और नीरज के पवन सम्मानित अतिथियों ने संस्था के आर्ट फेस्टिवल को उसकी पर्यावरणीय पहल को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस आयोजन ने सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे पर्यावरणीय स्थिरता में योगदान हो सके।
कार्यक्रम के दौरान, दर्शकों को प्रसिद्ध राजस्थानी कलाकारों द्वारा शानदार वाद्य और संगीत प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध किया। कलाकार जहूर खान के नेतृत्व में 'बाबंग' संगीत दल ने राजस्थानी संगीत की अद्भुत धुनों का प्रदर्शन किया। इसके बाद, एक भावपूर्ण संगीत कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एक पैनल चर्चा में डॉ. नीरज के. पवन ने संस्कृति, भाषा और राजस्थान की पहचान को बनाए रखने के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने संस्कृत भाषा को फिर से जीवित करने और इसे समाज में पुनः प्रचलित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने राजस्थान के खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 'खेलो राजस्थान अभियान' का खाका पेश किया।
इस आयोजन में प्रमुख शेफ
शेफ अजीत कुमार सिंह, शेफ गौरव माथुर, शेफ भुटानी, शेफ गगन जैन, शेफ अभिषेक मदान और शेफ हिम्मत सिंह ने खाद्य और संस्कृति पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने यह बताया कि शेफ पारंपरिक स्वादों को बनाए रखते हुए वैश्विक व्यंजन तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कंटेंट क्रिएटर्स की यात्रा - राहगीर और आरजे कार्तिक
'नन्हे कलाकार' महोत्सव में राहगीर और आरजे कार्तिक ने कंटेंट क्रिएटर्स की यात्रा पर अपने विचार व्यक्त किए। राहगीर ने बताया कि "लोकल है तो ग्लोबल है" और आरजे कार्तिक ने यह कहा कि कभी-कभी नए दृष्टिकोण को पाने के लिए अकेले बैठकर सोचना जरूरी है।
संगीत और नृत्य का समागम
कार्यक्रम के दौरान, राहगीर ने अपने मधुर और अर्थपूर्ण गीतों के साथ दर्शकों को नृत्य करने के लिए मजबूर कर दिया। इसके बाद, देवू खान मंगनियार के नेतृत्व में नन्हे मंगनियारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, युग्म बैंड ने अपनी जोशीली और जीवंत संगीत प्रस्तुत की, जिससे युवा दर्शक पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हो गए।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए फंड जुटाना भी था। कार्यक्रम का आयोजन अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा किया गया था, और इसे सफल बनाने में आयोजन समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल थे।