जेल में बंद पैकेट फेंकते एक युवक को पकड़ा, दो फरार, जानिए, बंद पैकेट में ऐसा क्या था ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 21 Sep, 2024 08:27 PM

a young man was caught throwing a packet in the jail

जिला जेल में दीवार के ऊपर से निषिद्ध सामग्री बंद पैकेट फेंकते एक युवक जेल की सुरक्षा में तैनात आरएसी जवानों के हत्थे चढ़ गया, जबकि दो जने बाइक सहित भागने में कामयाब रहे। तीनों युवक जिस बाइक पर सवार होकर आए थे, वह बाइक भी कब्जे में ले ली। पकड़े गए...

जेल में निरुद्ध तीन बंदियों के पास मिला पैकेट
पैकेट से तीन मोबाइल, डाटा केबल व तंबाकू पदार्थ जब्त 
तीन बंदियों सहित छह युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

नुमानगढ़, 21 सितंबर 2024 : जिला जेल में दीवार के ऊपर से निषिद्ध सामग्री बंद पैकेट फेंकते एक युवक जेल की सुरक्षा में तैनात आरएसी जवानों के हत्थे चढ़ गया, जबकि दो जने बाइक सहित भागने में कामयाब रहे। तीनों युवक जिस बाइक पर सवार होकर आए थे, वह बाइक भी कब्जे में ले ली। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर जेल प्रशासन ने सेल्स वार्ड की तलाशी ली तो तीन बंदी उक्त पैकेट खोलते मिले। जेल प्रशासन ने पैकेट बरामद कर खोला तो उसमें तीन मोबाइल फोन, डाटा केबल व तम्बाकू पदार्थ भरा हुआ था। जेल प्रशासन ने मौके से पकड़े गए युवक के अलावा बंदियों से बरामद तीन मोबाइल फोन, डाटा केबल व तम्बाकू पदार्थ जंक्शन थाना पुलिस के हवाले कर तीनों बंदियों, पकड़े गए युवक व फरार हुए बाइक सवारों सहित छह जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 

जेल प्रशासन की ओर से महानिदेशक एवं महानिरीक्षक कारागार राजस्थान जयपुर, उप महानिरीक्षक कारागार रेंज जोधपुर व अधीक्षक एवं मण्डलाधिकारी केन्द्रीय कारागृह बीकानेर को भी इस संबंध में सूचना दी गई है। पुलिस के अनुसार जिला कारागृह की सुरक्षा में तैनात आरएसी जाब्ता के प्रभारी हैड कांस्टेबल अनवर खां (50) पुत्र गिरीराज खां निवासी बांसी खुर्द पीएस सेवर जिला भरतपुर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे जेल के बाहर रेलवे लाइन की तरफ हाउसिंग बोर्ड की तरफ जाने वाली सड़क पर बाइक नंबर आरजे 31 एसवी 0652 पर सवार तीन व्यक्तियों की ओर से जेल की मेनवॉल के ऊपर से एक बंद पैकेट जेल परिसर में फेंका गया। उसी समय मेनवॉल गश्त के दौरान उसने व कांस्टेबल विनोद कुमार ने बाइक सवारों को रोका तो दो व्यक्ति भाग गए, जबकि एक युवक को मौके पर पकड़ लिया। साथ ही बाइक भी कब्जे में ले ली। उक्त युवक ने अपना नाम अर्जुन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नई खुंजा, जंक्शन बताया। अर्जुन कुमार से मौके से भागे दोनों अज्ञात व्यक्तियों के बारे में पूछा तो उसने एक का नाम गुड्डू व दूसरे का नाम कीमत निवासी नई खुंजा, जंक्शन बताया। इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति अर्जुन कुमार की निशानदेही पर जेल के अंदर सेल्स वार्ड की तलाशी ली । तो सेल्स वार्ड में निरूद्ध बंदी सचिन उर्फ बच्चिया (23) पुत्र पप्पूराम मेघवाल निवासी वार्ड आठ, शेरेकां पीएस टिब्बी, सुभाष नायक (23) पुत्र रामकुमार नायक निवासी वार्ड 21, मण्डी पीलीबंगा व राकेश कुमार (26) पुत्र अशोक कुमार बिश्नोई निवासी वार्ड पांच, शेरेकां पीएस टिब्बी की ओर से उक्त पैकेट खोला जा रहा था। इन बंदियों के पास से उक्त पैकेट बरामद किया गया। 

सेल्स वार्ड में तैनात ड्यूटी संतरी सुखदीप सिंह, मुख्य प्रहरी धर्मपाल, कमलेश कुमार मीणा व अमराराम कारापाल की मौजूदगी में इस पैकेट को खोला तो इसमें से निषिद्ध सामग्री बरामद की गई। पैकेट से चार मोबाइल फोन मय 5जी सिम के अलावा तीन डाटा केबल, बीडी के तीन बण्डल सहित अन्य तम्बाकू सामग्री मिली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अर्जुन कुमार, गुड्डू, कीमत, सचिन उर्फ बच्चिया, सुभाष नायक व राकेश बिश्नोई के खिलाफ धारा 42 कारागृह (राजस्थान संशोधन) अधिनियम 2015 व 61(2)(बी) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश कर रहे एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई ने बताया कि मौके से दस्तयाब किए गए अर्जुन कुमार को पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!