Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Nov, 2024 01:42 PM
राजस्थान के बालोतरा में एक शादीशुदा कपल के साथ मारपीट कर युवती के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस अपहरण की सूचना मिलते ही पूरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखी । बालोतरा पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते-करते...
बालोतरा/सिरोही, 23 नवंबर 2024 । राजस्थान के बालोतरा में एक शादीशुदा कपल के साथ मारपीट कर युवती के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस अपहरण की सूचना मिलते ही पूरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखी । बालोतरा पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते-करते सिरोही पहुंची, जहां से पुलिस ने प्रेमिका को अपहरण कर ले जाने के मामले में सिरोही से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जिसकी जानकारी एसपी कुंदन कांवरिया ने दी । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है । आगे जानेंगे कि पूरा मामला है क्या ?
पूरा मामला क्या है ?
आपने प्यार के किस्से तो कई सुने होंगे, जैसे लैला-मजनू, हीर-रांझा । हर बार प्रेम की हर जगह कड़ी परीक्षा होती है । ऐसे में प्यार करना एक और कपल को भारी पड़ गया । बता दें कि बाड़मेर जिले के बालोतरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, दरअसल एक शादीशुदा कपल के साथ मारपीट कर युवती के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश टैक्सी से एक युवती का अपहरण कर ले जाते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं । इस वीडियो में फिल्मी स्टाइल में बदमाश युवती का अपहरण कर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा रफ्फूचक्कर हो गए ।
एसपी कार्यालय में पेश होकर दंपति ने बताया था जान का खतरा
बता दें कि लव मैरिज करने वाला जोड़ा अपने परिवार के साथ टैक्सी में बैठकर मंदिर जा रहा था । इस दौरान अचानक स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर मारपीट करना शुरू कर दिया और जबरन लव मैरिज करने वाली युवती को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गए । जानकारी के मुताबिक बालोतरा निवासी कुलदीप व सिवाना निवासी मंजू ने 11 नवंबर को घर से भागकर लव मैरिज की थी। जिसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में पेश होकर अपनी जान का खतरा बताया था और पुलिस प्रोटक्शन की मांग की थी। इसके बावजूद भी दंपत्ति को पुलिस से सुरक्षा नहीं मिली और ये अपहरण की घटना हो गई ।
सिरोही से बालोतरा पुलिस ने 9 आरोपियों को दबोचा
हालांकि पीड़ित पक्ष ने बालोतरा थाने पहुंचकर आपबीती बताई और मामला दर्ज करवाया । जिसके बाद पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सिरोही में जाकर मामले में 9 आरोपियों को दबोचा । हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । गौरतलब है कि राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है, जब लव मैरिज करने पर किसी कपल के साथ मारपीट हुई हो। राजस्थान में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। यहां तक कि लव मैरिज करने पर यहां कई कपल्स की हत्या तक हो गई है। हालांकि पुलिस और प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।