कपल को लव मैरिज पड़ा भारी, युवती का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 9 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Chandra Prakash, Updated: 23 Nov, 2024 01:42 PM

a girl was kidnapped in a filmy style 9 arrested

राजस्थान के बालोतरा में एक शादीशुदा कपल के साथ मारपीट कर युवती के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस अपहरण की सूचना मिलते ही पूरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखी । बालोतरा पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते-करते...

 

बालोतरा/सिरोही, 23 नवंबर 2024 । राजस्थान के बालोतरा में एक शादीशुदा कपल के साथ मारपीट कर युवती के अपहरण का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम दिया । पुलिस अपहरण की सूचना मिलते ही पूरी तरह से एक्टिव मोड पर दिखी । बालोतरा पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते-करते सिरोही पहुंची, जहां से पुलिस ने प्रेमिका को अपहरण कर ले जाने के मामले में सिरोही से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जिसकी जानकारी एसपी कुंदन कांवरिया ने दी । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है । आगे जानेंगे कि पूरा मामला है क्या ? 

PunjabKesari

पूरा मामला क्या है ?

आपने प्यार के किस्से तो कई सुने होंगे, जैसे लैला-मजनू, हीर-रांझा । हर बार प्रेम की हर जगह कड़ी परीक्षा होती है । ऐसे में प्यार करना एक और कपल को भारी पड़ गया । बता दें कि बाड़मेर जिले के बालोतरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, दरअसल एक शादीशुदा कपल के साथ मारपीट कर युवती के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । इस वीडियो में स्कॉर्पियो में सवार कुछ बदमाश टैक्सी से एक युवती का अपहरण कर ले जाते हुए साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं । इस वीडियो में फिल्मी स्टाइल में बदमाश युवती का अपहरण कर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा रफ्फूचक्कर हो गए । 

PunjabKesari

एसपी कार्यालय में पेश होकर दंपति ने बताया था जान का खतरा 

बता दें कि लव मैरिज करने वाला जोड़ा अपने परिवार के साथ टैक्सी में बैठकर मंदिर जा रहा था । इस दौरान अचानक स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर मारपीट करना शुरू कर दिया और जबरन लव मैरिज करने वाली युवती को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर ले गए । जानकारी के मुताबिक बालोतरा निवासी कुलदीप व सिवाना निवासी मंजू ने 11 नवंबर को घर से भागकर लव मैरिज की थी। जिसके बाद उन्होंने एसपी कार्यालय में पेश होकर अपनी जान का खतरा बताया था और पुलिस प्रोटक्शन की मांग की थी। इसके बावजूद भी दंपत्ति को पुलिस से सुरक्षा नहीं मिली और ये अपहरण की घटना हो गई । 

सिरोही से बालोतरा पुलिस ने 9 आरोपियों को दबोचा 

हालांकि पीड़ित पक्ष ने बालोतरा थाने पहुंचकर आपबीती बताई और मामला दर्ज करवाया । जिसके बाद पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सिरोही में जाकर मामले में 9 आरोपियों को दबोचा । हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है । गौरतलब है कि राजस्थान में यह पहला मामला नहीं है, जब लव मैरिज करने पर किसी कपल के साथ मारपीट हुई हो। राजस्थान में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। यहां तक कि लव मैरिज करने पर यहां कई कपल्स की हत्या तक हो गई है। हालांकि पुलिस और प्रशासन इस तरह की घटनाओं पर नकेल कसने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!