खैरथल जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया, दो गुटों में मारपीट, जानिए, क्या है पूरा मुद्दा ?

Edited By Chandra Prakash, Updated: 29 Oct, 2024 02:51 PM

a case of religious conversion came to light in khairthal district

खैरथल जिले के टपूकड़ा थाना अंतर्गत धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया । जहां मेव समाज के लोगों ने रायसिख समाज के लोगों के साथ की मारपीर कर दी । झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन में लोगों ने गंभीर घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में...

 

लवर/खैरथल, 29 अक्टूबर 2024 । खैरथल जिले के टपूकड़ा थाना अंतर्गत धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया । जहां मेव समाज के लोगों ने रायसिख समाज के लोगों के साथ की मारपीर कर दी । झगड़े में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन फानन में लोगों ने गंभीर घायलों को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया । 

PunjabKesari

हमारे समाज में शामिल हो जाओ वर्ना हम......- घायल  
घायल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को करीब रात 10 बजे बीबीपुर गांव की घटना है, जहां मेव समाज के 500 से 700 घर है और रायसिख समाज का अकेला घर है । ऐसे में देर रात को वह अपने घर पर आराम कर रहे थे । तभी मेव समाज के लोग अपने खेत में काम करने आये थे । तभी रायसिख समाज के परिवार पर हमला कर दिया । हमला करने वालों में गहना, आमीन, रोबीन, आमीर, हसरद शौकत, अरुब, हामिन, सुबीला सहित अन्य लोग थे । इन्होंने आते ही रायसिख समाज के परिवार पर लाठी-डंडे व फरसी से हमला कर दिया । हमला करने के दौरान उन्होंने कहा कि तुम लोग हमारे समाज में शामिल हो जाओ, मुसलमान बनो नहीं तो हम तुमको जिंदा नहीं छोड़ेंगे और नहीं तो यहां से निकल जाओ। इसी बात को लेकर पूर्व में 10 दिन पहले भी झगड़ा हो चुका है । हालांकि पुलिस को भी शिकायत दे दी गई है, लेकिन टपूकड़ा थाना पुलिस इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। 

वहीं घायल महिला परमजीत ने बताया कि वे लोग कहते हैं कि तुम लोग हमारे समाज में शामिल हो जाओ और अपना धर्म परिवर्तन करो। उनका यह भी कहना है वे लोग हमारे घर के सामने ही गाय को काटने का भी काम करते हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। 

PunjabKesari

प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई को करेंगे उग्र आंदोलन- बनवारी लाल सिंघल 
टपूकड़ा की घटना के बाद अलवर के पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे, उन्होंने कहा कि जिस तरह उनके साथ मारपीट की गई है । वह उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं, क्योंकि इतनी आबादी क्षेत्र में एक सिख समाज का यह परिवार है जो अपना जीवन यापन कर रहा है, लेकिन वह लोग किसी तरह से मांस के टुकड़े इनके पास लाते हैं और इनको खिलाने का प्रयास करते हैं । यहां तक कि बच्चों से नवाज भी पढ़वाई जाती है ।  अभी हमने यहां पर आकर देखा है, पहले बुरी तरह चोटिल हुई है इस पर उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है । उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने इसमें कोई भी ढलाई बरतने का काम किया या कार्रवाई नहीं की तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करेंगे।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!