रास्ते के विवाद को लेकर भाई ने अपने ही चचेरे भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ishika Jain, Updated: 09 Dec, 2024 02:52 PM

a brother killed his own cousin due to a road dispute

राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा स्थित अजारी गांव के आदिवासी क्षेत्र के सारणफली में घर जाने के लिए रास्ते के विवाद में तीन दिन पहले भाई ने अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस के...

सिरोही : राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा स्थित अजारी गांव के आदिवासी क्षेत्र के सारणफली में घर जाने के लिए रास्ते के विवाद में तीन दिन पहले भाई ने अपने चचेरे भाई पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस के लिए आरोपी को गिरफ्तार करने की कड़ी चुनौती थी। घटना के तीन दिन रविवार 8 दिसम्बर को पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी ने दिखाई गंभीरता 

सिरोही एसपी अनिल बेनीवाल ने पूरे मामले पर गंभीरता दिखाई और पिण्डवाड़ा थाना पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सारणफली अजारी के रहने वाले तलसाराम गरासिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि दो-तीन दिन से वीरमाराम परिवार के अन्य भाई प्रभुराम गरासिया के खेत में से अपने घर पर आने-जाने के लिए रास्ते की मांग कर रहा था, जिस पर प्रभुराम ने उसे पुराना रास्ता होने के कारण अपने खेत से रास्ता देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद गत 4 दिसंबर 2024 को प्रभुराम अपने खेत पर सिंचाई के लिए गया था, तभी वीरमाराम और उसके पुत्र विक्रम गरासिया ने उसे अकेला देखकर धारदार हथियार कुल्हाड़ियों से प्रभुराम के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। जिसमें वो गंभीर चोटिल हुआ। इलाज के दौरान प्रभुराम के सिर में गंभीर चोटें आने से उसकी मृत्यु गुजरात के पालनपुर अस्पताल में हो गई थी। उसके बाद परिजन उसका शव लेकर पुनः पिण्डवाड़ा आ गए थे। 

पुलिस ने आरोपी के संभावित स्थानों पर दी दबिश

पिंडवाड़ा पुलिस ने हत्या की वारदात की घटना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए हत्या कि वारदात कर फरार हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने अपने मुखबिर के जरिए आरोपी वीरमाराम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम जांच पड़ताल जारी है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!