दौसा में बोरवेल में गिरा 5 साल का मासूम, मौके पर पहुंचे डीसी बैरवा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Edited By Ishika Jain, Updated: 09 Dec, 2024 06:12 PM

a 5 year old child fell into a borewell in dausa dc bairwa reached the spot

जिले के पापड़दा क्षेत्र के कालीखाड में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया। बच्चे का नाम आर्यन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र तकरीबन 5 साल की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बच्चा खेलते समय पैर फिसलने से बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की...

दौसा : जिले के पापड़दा क्षेत्र के कालीखाड में एक बच्चा बोरवेल में गिर गया। बच्चे का नाम आर्यन बताया जा रहा है, जिसकी उम्र तकरीबन 5 साल की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बच्चा खेलते समय पैर फिसलने से बोरवेल में गिर गया। बच्चे के बोरवेल में गिरने की सूचना पर प्रशासन मौके पर पंहुचा और मामले की जानकारी ली। 

मामले की सूचना मिलने पर नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता मौके पर पहुंचे। साथ ही दौसा विधायक डीसी बैरवा ने भी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।  जिला प्रशासन बच्चे को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर अपना काम शुरू कर चुका है। वहीं बाचे के बोरवेल में गिरने की बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।  बताया जा रहा है कि बच्चा लगभग 150 फीट नीचे अटका हुआ है ।

फिलहाल बोरवेल के अंदर पाइप डालकर बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेश के लिए दो जेसीबी मशीन भी मौके पर मौजूद है। इसके अलावा अन्य टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। बच्चे को बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!