Edited By Chandra Prakash, Updated: 08 Oct, 2024 05:20 PM
कोटा शहर के किशोरपुरा थाना के सामने दशहरा ग्राउंड की दीवार के पास 10 फीट लंबा अजगर आ गया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां मौजूद हो गई । बता दें कि अजगर ग्राउंड की दीवार के सहारे ठेले पर सो रहे पति-पत्नी के पास...
दशहरा मैदान की दीवार के पास दिखा 10 फीट लंबा अजगर
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने किया अजगर का रेस्क्यू
ठेले पर सो रहे पति-पत्नी के पास से गुजरा था अजगर
कोटा, 8 अक्टूबर 2024 । कोटा शहर के किशोरपुरा थाना के सामने दशहरा ग्राउंड की दीवार के पास 10 फीट लंबा अजगर आ गया। जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया । देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां मौजूद हो गई । बता दें कि अजगर ग्राउंड की दीवार के सहारे ठेले पर सो रहे पति-पत्नी के पास से रेंगता हुआ चाय के काउंटर के नीचे चला गया।
इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी । जिसकी सूचना के बाद स्नैक कैचर व पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । इस दौरान पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।
स्नैक कैचर व पर्यावरण प्रेमी गोविंद शर्मा ने बताया कि थाने के सामने दशहरा ग्राउंड की दीवार के सहारे एक ठेले पर पति-पत्नी सो रहे थे। पास में ही चाय का काउंटर रखा था। इस दौरान अजगर ठेले से होता हुआ चाय के काउंटर के नीचे चला गया। काउंटर को हटाकर 35 किलो वजनी अजगर को पकड़ा । तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली ।