राजधानी जयपुर में हर्षोल्लास के साथ बनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 15 Aug, 2024 01:05 PM

78th independence day was celebrated with great enthusiasm in the capital jaipur

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुरानी परंपरा के तहत जयपुर की चारदीवारी स्थित बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया, तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर झंडारोहण किया

PunjabKesariPunjabKesari15 अगस्त 2024 
आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है इस मौके पर राजधानी जयपुर में सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ कई कार्यक्रम हुए ।  राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुरानी परंपरा के तहत जयपुर की चारदीवारी स्थित बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण किया, तो वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेताओं ने सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर झंडारोहण कियाPunjabKesariराजस्थान में परंपरा रही है कि जयपुर में सत्ता पक्ष की ओर से हर साल बड़ी चौपड़ पर विशेष आयोजन कर स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण किया जाता है।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, विधायक हवामहल बाल मुकुंदाचार्य सहित बीजेपी के कई पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सत्ता पक्ष के बाद विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बड़ी चौपड़ पर तिरंगा झंडा फहराया। कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री बीडी कल्ला, डॉ.महेश जोशी के साथ वैभव गहलोत सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी और नेतागण मौजूद रहे। 

 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी में झंडारोहण के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा- हमारा देश संविधान के मुताबिक चलता है और उसी के मुताबिक चलकर आज देश ने प्रगति की है, लेकिन वर्तमान में जो परिस्थितियां है और केंद्र की सरकार है संविधान को  अपने हिसाब से तोड़ना चाहती है, बदलना चाहती है । लोगों ने देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार रहे है । नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक रफीक खान, अमीन कागजी सहित कई प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जयपुर शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!