जवाहर कला केंद्र में 23 जुलाई से 6 दिवसीय दिवसीय नटराज महोत्सव का होगा आयोजन

Edited By Afjal Khan, Updated: 21 Jul, 2024 01:51 PM

6 day nataraja mahotsav organized in jkk from july 23

जवाहर कला केंद्र में 23 से 28 जुलाई तक छह दिवसीय नटराज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में एयू बैंक, रज़ा फाउंडेशन और फोर्थ वॉल सोसाइटी की ओर से होने वाले इस महोत्सव में रंगमंच, गायन व नृत्य का संयोजन देखने को मिलेगा।...

संगीत, साहित्य और रंगमंच का संयोजन
कथक और गायन के साथ होगी शुरुआत 
24 से 28 जुलाई प्रतिदिन नाटक का मंचन 

जयपुर, 21 जुलाई 2024 । जवाहर कला केंद्र में 23 से 28 जुलाई तक छह दिवसीय नटराज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र की सहभागिता में एयू बैंक, रज़ा फाउंडेशन और फोर्थ वॉल सोसाइटी की ओर से होने वाले इस महोत्सव में रंगमंच, गायन व नृत्य का संयोजन देखने को मिलेगा। पहली बार किसी थिएटर फेस्टिवल में रेड कार्पेट होगा। 23 जुलाई को मनीषा गुलयानी की कथक और मो. अमान की शास्त्रीय गायन प्रस्तुति के साथ महोत्सव का उद्घाटन होगा । जबकि 24 जुलाई से 28 जुलाई तक प्रतिदिन शाम सात बजे नाट्य प्रस्तुति होगी ।  

बता दें कि 24 जुलाई को इश्तियाक खान द्वारा निर्देशित प्रसिद्ध नाटक "द शैडो ऑफ ओथेलो" का मंचन होगा। इश्तियाक खान मुंबई के एक प्रसिद्ध निर्देशक हैं, जिन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक किया है और हाल ही में उनके द्वारा निर्देशित फिल्म "द्वंद" रिलीज़ हुई है जो इसी नाटक पर बनी है । 25 जुलाई को देशराज गुर्जर निर्देशित "गोरधन के जूते" नाटक होगा। 26 जुलाई को, योगेंद्र सिंह के निर्देशन में हेनरिक इब्सन द्वारा लिखित बहुचर्चित नाटक "एन एनिमी ऑफ द पीपल" का प्रदर्शन होगा । तो वही 27 जुलाई को विशाल विजय के निर्देशन में प्रसिद्ध नाटक "12 एंग्री मेन" का मंचन होगा। विशाल विजय नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक हैं । इस नाटक का मंचन जयपुर में 12वी बार किया जाएगा। इस नाटक के पूरे प्रदर्शन में कोई फेड-आउट नहीं होता, कोई जगह नहीं बदलती एवं अभिनेता हमेशा मंच पर ही रहते हैं, जो इस नाटक को रोचक बनाता है । 28 जुलाई को, "संवाद प्रवाह" का आयोजन होगा, जिसमें भारत रत्न भार्गव, आलोक चटर्जी (नटसम्राट के अभिनेता), प्रेरणा श्रीमाली (जयपुर घराने की कथक नृत्यांगना) और जयंत देशमुख (नटसम्राट के निर्देशक) विचार रखेंगे। शाम 7 बजे, जयंत देशमुख निर्देशित और आलोक चटर्जी द्वारा अभिनीत प्रसिद्ध नाटक "नटसम्राट" का प्रदर्शन होगा ।
 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!