Edited By Chandra Prakash, Updated: 28 Aug, 2024 05:39 PM
झालावाड़ वन विभाग इन दिनों वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखाई दे रहा है । वन विभाग के उप वन संरक्षक सागर पवार,सहायक उप वन संरक्षक संजू शर्मा की टीमों द्वारा वन विभाग की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है । इसी कड़ी में मनोहर थाना के...
झालावाड़, 28 अगस्त 2024 । झालावाड़ वन विभाग इन दिनों वन भूमि पर अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखाई दे रहा है । वन विभाग के उप वन संरक्षक सागर पवार,सहायक उप वन संरक्षक संजू शर्मा की टीमों द्वारा वन विभाग की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है । इसी कड़ी में मनोहर थाना के क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मालव ने कोलुखेड़ी क्षेत्र में 50 बीघा जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया ।
खेती कर जमीन पर किया अतिक्रमण
मनोहर थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपक मालव ने बताया कि कोलुखेड़ी क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर गांव के ही लोगों ने अतिक्रमण कर लिया और खेती कर रहे थे। इसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी.इसके बाद वन विभाग के उप वन संरक्षक सागर पवार,सहायक उप वन संरक्षक संजू शर्मा की टीमों द्वारा वन विभाग की गांव के समीप लगभग 50 बीघा वन भूमि पर मक्का की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर अतिक्रमण हटा कर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है । कार्रवाई के दौरान वन विभाग अकलेरा, असनावर, खानपुर, मनोहर थाना के गश्ती दल व दांगीपुरा थाना प्रभारी सत्यनारायण गुर्जर सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।