कथित लाल डायरी के 4 और पन्ने आए सामने, इस बार इन बातों का हुआ खुलासा

Edited By Afjal Khan, Updated: 14 Nov, 2023 08:23 PM

4 more pages of alleged red diary surfaced

मंत्री पद से बर्खास्त उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि वक्त आने पर वे लाल डायरी के और पन्नों का खुलासा करेंगे. इधर मुख्यमंत्री के उदयपुरवाटी दौरे से ऐन पहले गुढ़ा ने लाल डायरी के 4 पन्ने सामने ला दिए हैं। इसके एक पन्ने में कथित रूप से...

मंत्री पद से बर्खास्त उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि वक्त आने पर वे लाल डायरी के और पन्नों का खुलासा करेंगे. इधर मुख्यमंत्री के उदयपुरवाटी दौरे से ऐन पहले गुढ़ा ने लाल डायरी के 4 पन्ने सामने ला दिए हैं। इसके एक पन्ने में कथित रूप से राजेंद्र राठौड़ और वैभव गहलोत के एक फोन का जिक्र हैं। जिसमें वैभव गहलोत ये कह रहे हैं कि पापा सरकार रिपीट नहीं कर पाएंगे ये लिखकर दे देता हूं। उनका दावा है कि इनके पास पूरी लाल डायरी है। 

सीएम गहलोत के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के दौरे से पहले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर कथित ‘लाल डायरी’ के 4 पेज रिलीज किए हैं। इसके एक पन्ने में कथित रूप से राजेंद्र राठौड़, वैभव गहलोत के एक फोन का भी जिक्र हैं। इसमें वैभव गहलोत ये कह रहे हैं- ‘पापा सरकार रिपीट नहीं कर पाएंगे ये लिखकर दे देता हूं.’ हालांकि ये कथित डायरी 2020 की है। ऐसा कहा जाता है कि ये डायरी ईडी की रेड के दौरान सोमदत्त अपार्टमेंट से गायब हो गई थी। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र राठौड़ ने ये लाल डायरी लिखी है। अभी जो पन्ने जारी किए गए हैं उसमें टोडाभीम से एमएलए पीआर मीणा का जिक्र है। जो पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कैंप में थे। बाद में ये धर्मेंद्र राठौड़ के पाले में आ गए थे। इसका खुलासा हुआ है........

लाल डायरी के एक बार फिर से जारी हुए 4 पन्नों के जारी होने से राजनीति हलकों में भूचालसा आ गया है। बताया जा रहा है कि इसमें कई मामलों को लेकर जिक्र किया गया हैं। इसमें लिखा हैं कि सीएम गहलोत के लाडले वैभव गहलोत का फोन आया कि पापा इसलिए वापिस सरकार नहीं बना पाते हैं। हर बार, इस बार भी, मैं इसलिए लिख के दे सकता हूं। राजस्थान में सरकार बुरी तरह हारेगी। इसका कारण वे खुद हैं। अधिकारियों से ऐसे घिर जाते हैं। उन्हें राजनैतिक व्यक्ति बहुत बुरा लगने लग जाता है। लाडले बेटे वैभव के कहने पर सवाईमाधोपुर में एक स्वीपर का भी ट्रांसफर नहीं किया. जिले के अधिकारियों में मेरा बहुत गलत संदेश गया है। सवाई माधोपुर एमएलए दानिश अबरार के सीएम गहलोत के भारी खिलाफ होते हुए भी उसके कहने पर मेरी बेईज्जती की। तब मैंने वैभव द्वारा भेजे सोशल मीडिया व्हाट्सअप मैसेज सीएम साब के ओएसडी शशिकांत को भेजकर कहा कि सीएम साहब को कहना वैभव जी बहुत नाराज हैं। 

पूर्व मंत्री एवं शिवसेना से उदयपुरवाटी प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया हैं कि आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके लाडले बेटे वैभव गहलोत के काफी करीबी हैं। वे डायरी लिखने के शौकीन हैं। वे अपनी दैनिक क्रिया डायरी में लिखते थे। डायरी में सभी दैनिक हलचलों का भी जिक्र किया गया है। पूर्व मंत्री गुढ़ा का दावा है कि साल 2020 में जयपुर के सोमदत्त अपार्टमेंट में ईडी की रेड पड़ी थी। तब धर्मेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत से मदद मांगी थी। उस वक्त मुख्यमंत्री गहलोत ने गुढ़ा को वहां भेजा था। गुढ़ा तब ये लाल डायरी ईडी की नजरों से बचाते हुए लाए थे....

इससे पहले भी पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी के कुछ पन्नों को मीडिया के सामने लेकर आए थे। दावा किया गया कि इन पन्नों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी सौभाग सिंह, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में लेनदेन की बातचीत का जिक्र है। सीएम के बेटे वैभव गहलोत ही अभी आरसीए के अध्यक्ष हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!