Edited By Chandra Prakash, Updated: 22 Aug, 2024 06:34 PM
28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह पहली बार उदयपुर शहर में आगामी 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया...
उदयपुर, 22 अगस्त 2024 (ब्यूरो) : 28वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह पहली बार उदयपुर शहर में आगामी 1 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा उदयपुर संभाग महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। इस अवसर पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, कैबिनेट मंत्रीगण, शिक्षा सचिव, माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
जैन ने बताया कि सम्मान समारोह के सफल आयोजन हेतु तैयारियां शुरू कर दी गयी है। अलग-अलग कार्यों के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा चुका है। जिसमें मुख्य रूप से मुद्रण समिति, आवास समिति, कार्यक्रम स्थल समिति, मंच समिति, यातायात समिति, प्रोटोकॉल समिति, स्वागत समिति व अन्य समितियां है। समितियों के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है तथा सह प्रभारी भी नियुक्त किए गये है एवं आवश्यकता अनुसार सदस्यों को समिति में दायित्व सौंपा गया है। समितियों ने अपना-अपना कार्य शुरू कर दिया है। सम्मान समारोह की सम्पूर्ण जानकारियों से युक्त एक स्मारिका निकाली जा रही है। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। अन्य समितियों का कार्य भी प्रभारियों के निर्देशन में चल रहा है। जैन ने बताया कि समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु 12 व 16 अगस्त को बैठक आयोजित की जा चुकी है एवं प्रगति पर चर्चा के संबंध में तीसरी बैठक 23 अगस्त को आयोजित की जायेगी। जिसमें तैयारियों का अन्तिम रूप दिया जायेगा।
31 शिक्षा विभूषण व 126 शिक्षा भूषण सहित 157 भामाशाह होंगे सम्मानित
इस राज्य स्तरीय भामाशाह समारोह मे कुल 157 भामाशाहों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों में 1 करोड़ से अधिक की राशि दान करने वाले कुल 31 शिक्षा विभूषणों तथा 15 लाख से एक करोड़ के मध्य की राशि दान देने वाले 126 शिक्षा भूषणों को सम्मानित किया जायेगा। पांच राजकीय महाविद्यालयों तथा अनेकों राजकीय विद्यालयों जिनमें प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय शामिल है में दान देने वाले भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 87 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
157 भामाशाहों ने कुल 138 करोड़ 22 लाख से अधिक की राशि दी दान
नोडल अधिकारी जैन के अनुसार सत्र 2023-24 में शिक्षा विभाग में राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में देशभर के भामाशाहों ने दिल खोलकर दान दिया। 15 लाख रूपये या इससें अधिक की राशि दान देने वाले 157 भामाशाहों ने ही एक सत्र में 138 करोड़ 22 लाख 13 हजार 952 रूपयें की राशि दान की है। जैन के अनुसार अब तक आयोजित सभी राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह राजधानी जयपुर में ही आयोजित किए गये लेकिन पहली बार राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित करने उदयपुर संयुक्त निदेशक कार्यालय को उदयपुर शहर में ही करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आयोजन को भव्य, ऐतिहासिक तथा यादगार बनाने के लिए हर संभव तैयारियां की जा रही है।