Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 25 Aug, 2025 09:11 PM

जयपुर । पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर । पुलिस जाप्ते पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में प्रतापगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबत सिंह और सीओ अरनोद चंद्रशेखर पालीवाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोटरी अरुण खांट के नेतृत्व में की गई। इस मामले में पहले भी 6 महिलाओं सहित 6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एसपी बी आदित्य ने बताया कि यह घटना 21 अगस्त 2025 की है। पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दिवाला गांव में 11 अगस्त को गौतम मीणा की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन और रिश्तेदारों ने मौताणा के विवाद को लेकर मांगीलाल और राहुल मीणा के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की। सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल बहादुर सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष हाथों में लाठी, पत्थर और कुल्हाड़ी लिए हुए हैं। पुलिस जाप्ते और उनकी सरकारी जीप को देखते ही भीड़ ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें पहुंचाई और सरकारी जीप को भी काफी नुकसान पहुंचाया, जिससे सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न हुई।
इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता और पीडीपीपी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए चार और अभियुक्तों लक्ष्मण (38) निवासी डोडीयार खेड़ा, रूघनाथ लाल (40) निवासी बरखेड़ी थाना प्रतापगढ़, अंबालाल (42) निवासी चाचाखेड़ी थाना अरनोद और सुरेश (25) निवासी डोराना, मंदसौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कोटड़ी, अरनोद, सालमगढ़, प्रतापगढ़, हथुनिया और रठांजना थानों की पुलिस टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।