बलदेवराम मिर्धा केवल व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा थे: विधायक भीमराज भाटी

Edited By Anil Jangid, Updated: 17 Jan, 2026 01:21 PM

baldev ram mirdha was not just a person but an ideology mla bhimraj bhati

पाली। किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 137वीं जयंती शनिवार को पाली में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। संत सुरजन दास के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कलेक्ट्रेट निवास के पास स्थित मिर्धा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा एक...

पाली। किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की 137वीं जयंती शनिवार को पाली में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। संत सुरजन दास के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के कलेक्ट्रेट निवास के पास स्थित मिर्धा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया।

 

समारोह को संबोधित करते हुए पाली विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि बलदेवराम मिर्धा केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि वे एक सशक्त विचारधारा के प्रतीक थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन किसानों के अधिकारों, न्याय और सामाजिक समानता की लड़ाई में समर्पित कर दिया। विधायक भाटी ने कहा कि मिर्धा हमेशा किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे और उस दौर में शिक्षा की अलख जगाई, जब समाज में संसाधनों का भारी अभाव था।

 

और ये भी पढ़े

    विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने किसान समाज के उत्थान के लिए बलदेवराम मिर्धा द्वारा किए गए सामाजिक और कृषि सुधारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार मिर्धा ने किसानों को संगठित कर उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और आधुनिक राजस्थान में किसान आंदोलन की मजबूत नींव रखी।

     

    कार्यक्रम के दौरान समिति अध्यक्ष अमरा राम बेनीवाल ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि बच्चों को रील्स बनाने की खुली छूट नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि इससे उनका भविष्य और करियर प्रभावित होता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और शिक्षा व सकारात्मक गतिविधियों की ओर बढ़ने की सीख दी।

     

    डीआईजी स्टाम्प भगीरथ चौधरी ने कहा कि समाज को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है, विशेषकर बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने पर जोर दिया जाना चाहिए। वहीं एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया ने कहा कि बलदेवराम मिर्धा ने समाज के साथ-साथ पूरे किसान वर्ग को शिक्षा के प्रति जागृत किया और उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।

     

    संत सुरजन दास के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रवीण कोठारी, पुखराज पटेल, पीराराम पटेल, भंवर चौधरी, मांगूसिंह दूदावत, अभिषेक दुग्गड़, गोरधन देवासी, मोहन जाट, राजेंद्र जांगू, कालूराम कालीराना, मेहराम और ओमप्रकाश चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!