राजस्थान: RUHS में इलाज करा रहे कोरोना पॉजिटिव कैदी ने की खुदकुशी

Edited By Chandan, Updated: 25 Jan, 2021 03:31 PM

rajasthan corona positive prisoner undergoing treatment at ruhs commits suicide

देश भर में कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है लेकिन राहत की बात यह है कि भारत में जोरों-शोरों से वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि राजस्थान के जयपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...

जयपुर/ब्यूरो। देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी थमा नहीं है लेकिन राहत की बात यह है कि भारत में जोरों-शोरों से वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में एक कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला जयपुर के RUHS (Rajasthan University of Health Sciences) अस्पताल का है।

 

कोरोना संक्रमित था कैदी
राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक RUHS (Rajasthan University of Health Sciences) अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक कैदी ने फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का नाम विनय बताया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, कैदी में कोरोना वायरस के संक्रमण का पता चला था। जिसके बाद उसे शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। RUHS अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। 

 

अस्पताल में फांसी लगाकर दी जान
पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान मृतक विनय की हालत में काफी सुधार हो रहा था लेकिन सोमवार सुबह अस्पताल के वॉर्ड में उसने अचानक फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को उसके पास से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। 

 

26 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
बता दें कि राजस्थान में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण के छठे दिन रविवार को 26,255 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए जो दिन के तय लक्ष्य का लगभग 66.78 प्रतिशत है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को राज्य के 33 जिलों के 408 टीकाकरण केंद्रों पर 39,318 स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण का टीका लगाया जाना था। निर्धारित समयावधि में 26,255 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ। इस दौरान राज्य में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के 12 मामले सामने आए। गौरतलब है कि देशव्यापी अभियान के साथ राज्य में कोरोना प्रतिरक्षण टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई। सप्ताह में चार दिन टीकाकरण का कार्यक्रम है।

 

देश में अब तक करीब 16 लाख लोगों को लगा टीका
दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है। भारत में बीते 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक करीब 16 लाख लोगों को टीके लग चुके हैं। मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में सिर्फ छह दिनों के भीतर 10 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके लगे हैं। बताया जा रहा है कि इस आंकड़े ने अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

 

देश में कोरोना की स्थिति
देशभर में कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भारत (India) में कोरोना से अब तक 1,06,68,674 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 1,53,508  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि 1,03,29,244 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों (Active Cases) की कुल संख्या 1,81,480 है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!