Edited By Liza Chandel, Updated: 20 Feb, 2025 06:03 PM
डॉलर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते भारतीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। गुरुवार को भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी के साथ स्टैंडर्ड...
सोने-चांदी की कीमतों में उछाल:स्टैंडर्ड गोल्ड 88,900 और चांदी 1लाख के पार
डॉलर की कीमत में लगातार बढ़ोतरी और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते भारतीय बाजार में कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का रुख जारी है। गुरुवार को भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में 200 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी के साथ स्टैंडर्ड सोने की कीमत 88,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जबकि चांदी की कीमत प्रति किलो एक लाख रुपए को पार कर गई है। सर्राफा व्यापारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में सोने की कीमत 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।
जयपुर में सोने-चांदी के नवीनतम भाव
जयपुर सर्राफा कमेटी द्वारा जारी किए गए नवीनतम दरों के अनुसार, जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 88,900 रुपए पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 83,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 18 कैरेट सोना 70,900 रुपए और 14 कैरेट सोना 57,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 1,00,200 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है।
गोल्ड की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण
सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी के अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन में ब्याज दरों में कटौती तथा वैश्विक भू-राजनीतिक तनावों के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा, गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश भी बढ़ रहा है, जिससे सोने की मांग में इजाफा हो रहा है। यदि बाजार का रुझान इसी प्रकार बना रहा, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत 90,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।
सोना खरीदते समय ध्यान देने योग्य बातें
1. सर्टिफाइड गोल्ड खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ प्रमाणित सोना ही खरीदें। नए नियम के तहत 1 अप्रैल से बिना 6 अंकों वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के सोना नहीं बेचा जाएगा। यह हॉलमार्किंग कोड (HUID) आधार नंबर की तरह एक विशिष्ट पहचान होगी, जिससे सोने की शुद्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
2. कीमत की पुष्टि करें
सोने की कीमत खरीदने के दिन विभिन्न स्रोतों (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस-चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के अनुसार अलग-अलग होता है।
3. कैरेट के अनुसार कीमत की गणना करें
24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इसका उपयोग ज्वेलरी बनाने में नहीं किया जाता क्योंकि यह बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर, ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या उससे कम कैरेट का सोना प्रयोग में लाया जाता है।
यदि 24 कैरेट सोने की कीमत 60,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है, तो 1 ग्राम की कीमत 6,000 रुपए होगी। इससे, 1 कैरेट शुद्धता वाले 1 ग्राम सोने की कीमत 6,000/24 = 250 रुपए होगी। यदि आपकी ज्वेलरी 18 कैरेट शुद्ध सोने की बनी है, तो इसकी कीमत 18x250 = 4,500 रुपए प्रति ग्राम होगी। इसके आधार पर, आपकी ज्वेलरी के कुल वजन से इसकी सही कीमत निकाली जा सकती है।